झारखंड सरकार स्कूली छात्राओं को करेगी साइकिल का वितरण-निरल पूर्ति

फसल योजना बकाया राशि का भुगतान किसानों को जल्द करें पदाधिकारी-विधायक

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में मंझारी प्रखंड कार्यालय सभागार में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की मासिक बैठक 4 सितंबर को आयोजित किया गया।अध्यक्षता प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष लाल रावत ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मझगांव के विधायक निरल पूर्ति उपस्थित थे।

इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए विधायक पूर्ति ने कहा कि मंझारी प्रखंड में विकास तेजी के साथ हो इसके लिए सभी पदाधिकारी को मिलकर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार का मकसद है कि राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। यह सुनिश्चित किया जाए।

विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार विद्यालय में मिलने वाले साइकिल राशि पहले बच्चों के खाते में भेजती थी, लेकिन अब बच्चों को सीधा साइकिल वितरण करेगी। बच्चों को विद्यालय में बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए रेल प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक सप्ताह शनिवार को टेस्ट लिया जाता है।

रविवार को कॉपी जांच के बाद सोमवार को बच्चों के बीच रिजल्ट वितरण कर दिया जाता है। इसमें जो प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहते हैं उन्हें प्रोत्साहन के लिए शिक्षकों की ओर से सम्मानित भी किया जाता है। जिससे दूसरे बच्चे बेहतर तैयारी के साथ पढ़ाई कर सके।

विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार के निर्देश पर अब विद्यालय में ही बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। विधायक पूर्ति ने बताया कि उन्हे जानकारी मिली है कि बाईदा, लामझारी, एडेलबेड़ा, बारहमार्च विद्यालय में बिजली नहीं पहुंची है। अतएव उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द उक्त विद्यालयों में बिजली पहुंचाने का कार्य करें।

जिससे बच्चों को पढ़ाई में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने पाए। उन्होंने कहा कि कई विद्यालय में चापाकल की समस्या है। इसके लिए संबंधित पेयजल विभाग के अभियंता को निर्देश दिया जाएगा। आज की बैठक में पेयजल विभाग के कोई पदाधिकारी मौजूद नहीं है।इसलिए प्रखंड पेयजल अभियंता को स्पष्टीकरण किया जाए।

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार खेल के विकास के लिए पोटो हो खेल मैदान का निर्माण जगह-जगह कर रही है। जहां जरूरत हो उसके लिए प्रखंड कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं। विधायक ने कहा कि मझगांव विधानसभा का कोई भी गांव अंधेरे में ना रहे। इसके लिए उन्होंने संकल्प लिया है कि जहां भी बिजली ट्रांसफार्मर की परेशानी है, वहां 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर नया लगाकर बिजली आपूर्ति की जाएगी।

मनरेगा योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा रहिवासियों को रोजगार से जोड़ने का पहल संबंधित विभाग करें। इसमें वैसे योजना का चयन किया जाए, जिससे रहिवासियों को लाभ अधिक पहुंचे। बागवानी के तहत लाभ पहुंचाया जाए। जिससे आने वाला समय पर्यावरण सुरक्षा के साथ-साथ लाभुक को फलदार पौधे से लाभ भी पहुंच सके।

उन्होंने कहा कि किसानों को सूखा राहत योजना के तहत आवेदन लिया जा रहा है। इसमें अधिक से अधिक किसान भाग लेकर सरकार द्वारा दी जाने वाली लाभ को प्राप्त करें। कृषि बीमा योजना के तहत भी पिछले बार किसानों को पूरी तरह भुगतान नहीं हुआ है। संबंधित विभाग के पदाधिकारी इस पर विशेष ध्यान देकर किसानों को बकाया राशि का भुगतान करवाये।

नल जल योजना के तहत घर-घर तक पानी पहुंचे इसके लिए संबंधित पदाधिकारी कार्य में तेजी लाएं, जिससे समय के साथ रहिवासियों को इसका लाभ मिल सके। बैठक में बीडीओ रोनिया खलखो समेत संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण मौजूद थे।

 68 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *