जमुनिया डैम में जदयू की बैठक सह वनभोज का आयोजन

धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में जमुनिया डैम के समीप 11 जनवरी को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) द्वारा बैठक सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता पार्टी के हजारीबाग जिला सचिव चमन स्वर्णकार एवं संचालन राजीव रंजन सिंह ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि जदयू के पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष दशरथ राय, विशेष अतिथि जदयू के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र मंडल, अध्यक्ष देवनाथ महतो, नीलकंठ तुरी उर्फ नीलू बाबू, जगरनाथ महतो, नुनू चंद महतो, खेमचंद साव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जीवाधन महतो, रीतलाल महतो उपस्थित हुए।

इस अवसर पर बैठक में पार्टी के संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चाएं की गई। पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र मंडल ने कहा कि बिष्णुगढ़ प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार फैला हुआ है।

इसके विरोध में जदयू द्वारा आगामी 20 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया जाएगा। विशेषकर बालू लदे ट्रैक्टर को प्रशासन द्वारा जप्त करने के विरोध में आंदोलन किया जाएगा। जिसमें प्रखंड के 24 पंचायत के रहिवासी उपस्थित होंगे।

मुख्य अतिथि दशरथ राय ने कहा कि प्रखंड में बालू के अभाव में हजारों मजदूर बेरोजगार हो गए है। उन्होंने कहा कि प्रशासन व पदाधिकारी अपने रवैये को सुधार में नहीं लाते हैं तो इससे बढ़कर आंदोलन किया जाएगा। नीलू बाबू ने कहा कि इस आंदोलन को लेकर युवा वर्ग एकजुट होकर जोरदार भागीदारी देंगे।

मौके पर बिहारी यादव, सरयू साव, जगदीश महतो, टेकलाल मंडल, खागो महतो, मो. यूसुफ अंसारी, जगरनाथ प्रसाद यादव, प्रदीप प्रसाद मंडल, चंद्रिका कुमार, दीपचंद महतो, शिव शंकर यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, अजय कुमार महतो, भुवनेश्वर महतो, कैलाश महतो, आदि।

बैजनाथ महतो, अनिल कुमार, प्रभू दास, लालचंद महतो, कमल देव प्रसाद, कामेश्वर महतो, देवा महतो, मीना देवी सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 104 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *