गौकसी के खिलाफ जारंगडीहवासियों में उबाल

आक्रोशित भीड़ ने टायर जलाकर किया सड़क जाम और नारेबाजी

स्थिति नियंत्रण में लाने में लगा रहा बोकारो थर्मल प्रशासन, चार घंटा बाद हटा सड़क जाम

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित खेतको पुल व् बाबू क्वाटर के समीप दामोदर नदी तट पर 17 जून को प्रतिबंधित अंग मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसे लेकर जारंगडीह तथा आसपास के सैकड़ो आक्रोशित जन समुदाय द्वारा बाजार के समीप सड़क जाम कर दिया गया। इससे जुड़े असामाजिक तत्वों पर आक्रोशित भीड़ ने कार्रवाई की मांग की है।

प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद अर्ध रात्रि में सड़क जाम हटा। इस दौरान आधा दर्जन थाना की पुलिस सहित बोकारो थर्मल पुलिस मामले को नियंत्रण में करने के लिए भरसक प्रयास में लगी रही, बावजूद इसके आक्रोशित भीड़ में उबाल देखा जा रहा था। भीड़ गौ हत्या करने वाले अपराधियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे।

बताया जाता है कि 17 जून की सुबह ईद उल अजहा के अवसर पर मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा कुर्बानी की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई। इसके बाद यह मामला अचानक यहां के रहिवासियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से देखा। इसे लेकर खासकर जारंगडीह वासी आक्रोशित हो गए और संध्या लगभग आठ बजे कथारा-फुसरो मार्ग पर जारंगडीह बाजार स्थित भगत सिंह चौक को जाम कर दिया।

इस दौरान भीड़ द्वारा सड़क के बीचो-बीच टायर जलाकर सड़क जाम कर दी। जिसके कारण उक्त मार्ग पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। साथ ही छोटे बड़े वाहन चालक को आवाजाही में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

इस दौरान जाम स्थल पर बेरमो अंचल पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह, बेरमो थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह, गांधीनगर थाना प्रभारी पिंटू महथा, कथारा ओपी प्रभारी जितेश कुमार, पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी अनिल लिंडा सहित पेटरवार थाना प्रभारी आदि पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करते देखे गये।

बावजूद इसके आक्रोशित भीड़ का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा था। इस अवसर पर सड़क जाम स्थल पर भाजपा के पूर्व बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि गौ हत्या की घटना को अंजाम देकर बहुसंख्यक की भावना को भड़काने का अपराधी तत्वों द्वारा कुत्सित प्रयास है। उन्होंने कहा कि गौ को हम सभी गौ माता कहते हैं।

कहा कि ऐसा लगता है कि इस प्रकार की घटना को अंजाम देकर असामाजिक तत्व क्षेत्र की शांति व्यवस्था को भंग करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिबंधित गौ अंग तथा गौ मांस को दामोदर नदी में प्रवाहित किया गया है, जबकि इस नदी में प्रतिदिन सैकड़ो रहिवासी स्नान ध्यान के अलावा पीने के लिए उक्त नदी के पानी का इस्तेमाल किया जाता है। वे प्रशासन से मांग करते हैं कि इस पर कठोरता से कार्रवाई करें।

भाजपा नेता श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि यह अपराध है। कहा कि गौ हत्या प्रतिबंधित है। प्रशासन को इसमें सक्रियता दिखाते हुए बहुसंख्यक की भावना का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस घटना से बहुसंख्यक की भावना को आहत किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क जाम हटाना चाहिए तथा बहुसंख्यक को संतुष्ट करना चाहिए, जो पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है। वे प्रशासन से मांग करते हैं कि इस पर अभिलंब कार्रवाई हो।

विश्व हिन्दू परिषद नेता विनय वर्मा ने कहा कि यदि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी तो विहिप पुरे बोकारो जिला में इसके खिलाफ आंदोलन चलाएगी।

बताया जाता है कि लगभग अर्ध रात्रि बेरमो एसडीओ, एसडीपीओ, पेटरवार बीडीओ, गोमियां तथा बेरमो सीओ जाम स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित भीड़ को दोषियों को चिन्हित कर सलाखों के पीछे भेजने, मुनादी कर दामोदर नदी में अतिरिक्त जल प्रवाह करने तथा भविष्य में ऐसे कृत्य करनेवालों पर नकेल कसने के आश्वासन के बाद रात्रि लगभग 12 बजे सड़क जाम समाप्त किया जा सका। फिलवक्त उक्त घटना के बाद से जारंगडीह तथा आसपास के क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बना हुआ है। इसे लेकर पुलिस प्रशासन भी सजग है।

 145 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *