जनता मजदूर संघ (असंगठित) क्षेत्रीय सचिव ने सीसीएल के सीएमडी को भेजा पत्र

मामला कथारा वाशरी स्लरी लोकल सेल से जुड़ा

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। हिंद मजदूर सभा से संबद्ध जनता मजदूर संघ (असंगठित क्षेत्र) के कथारा क्षेत्रीय सचिव कांति सिंह ने सीसीएल के सीएमडी (CCL CMD) को पत्र भेजकर कथारा वाशरी स्लरी रोड सेल में मैनुअल लोडिंग कराने की मांग की है।

सीएमडी को प्रेषित पत्र में महिला नेत्री ने कहा है कि पिछले लगभग 50 वर्षों से कथारा वाशरी स्लरी रोड सेल में ट्रको की लदाई क्षेत्र के गरीब मजदूरों द्वारा किया जाता रहा है, जिसमें कभी कोई विवाद उत्पन्न नहीं हुआ।

उन्होंने पत्र में कहा है कि पिछले माह फरवरी में पहली बार पे-लोडर मशीन से लदाई के कारण अवैध वसूली को लेकर यहां महिला पुरुषों की अनावश्यक भीड़ लोडिंग पॉइंट पर लगी रही।

उन्होंने कहा कि अवैध वसूली में विवाद को लेकर कथारा वाशरी रोड सेल आए दिन बाधित होती रही है। जिसके समयावधी तक ई-ऑक्शन के कुल मात्रा का आधा भी उठाव नहीं हो सका। इस प्रकार बेवजह विवाद के कारण स्थानीय मजदूरों के मुंह से निवाला छीनने का काम किया गया।

उन्होंने पत्र में कहा है कि मशीनों से लदाई होने पर स्थानीय विस्थापित बेरोजगारों के नाम पर कुछ लोग अनावश्यक वसूली करते हैं, जबकि बेरोजगारों को कुछ भी प्राप्त नहीं होता है। जिसमें वसूली गई राशि की बंदरबांट की जाती है। पत्र में महिला नेत्री ने कहा कि यहां 68 दंगल के सैकड़ों मजदूर स्लरी रोड सेल में हमेशा लदाई करते रहे हैं।

जिसमें इस तरह का विवाद कभी देखने को नहीं मिला। इसलिए उन्होंने सीसीएल के सीएमडी से अनुरोध किया हैं कि कथारा वाशरी स्लरी रोड सेल में मशीन की जगह पर मैनुअल लोडिंग की व्यवस्था की जाए, ताकि संभावित विवाद को रोका जा सके।

पत्र की प्रति उन्होंने राज्य के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सहित जनता मजदूर संघ के महामंत्री कुंती देवी, कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआईजी, बोकारो पुलिस अधीक्षक, बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा कथारा ओपी प्रभारी को प्रेषित किया है।

 398 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *