जन जागृति संगम क्लब ने मनायी नेताजी बोस की जयंती

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत स्थित जन जागृति संगम क्लब में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाया गया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गोमियां विधायक, मंच पर आजसू (Ajsu) केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, क्लब के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र राज आदि उपस्थित थे।

जयंती समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने 23 जनवरी को उपस्थित क्लब के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के अमर शहीद बोस का देश के प्रति योगदान अमूल्य और अनुकरणीय रहा है।

आज हम उनकी 125वीं जयंती मना रहे है। उन्होंने कहा कि देश के प्रति बोस के जो अधूरे सपने रह गए उन सपनों को पूरा करने के लिए हमें संकल्प लेने की आवश्यकता है, ताकि देश के प्रति देश के विकास के लिए हम अपना योगदान दे सके।

मौके पर उपरोक्त के अलावा विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक (MLA representative vipin Kumar Nayak), प्रभु स्वर्णकार, राज कुमार यादव, किशोर बर्मन, सुरेश नायक, पप्पू नायक, रमेश नायक, अजय गुप्ता, अशोक स्वर्णकार, मोहित कानु सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।

 222 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *