युवा समाजसेवी के ट्विटर पर जामा विधायक तथा मंत्री ने लिया संज्ञान

धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnu garh block) के हद में सारुकुदर निवासी 45 वर्षीय तुलसी महतो जो हैदराबाद आरा मिल में काम करते थे। घर की खराब आर्थिक हालत को देखते हुए कमाने के लिए हैदराबाद गया हुआ था। काम के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

उक्त खबर को युवा समाजसेवी सुनील महतो द्वारा सोशल मीडिया (Social media) पर डालने के मामले को जामा विधायिका सीता सोरेन ट्वीट के माध्यम सूचित किया तथा सीता सोरेन ने संज्ञान में लेते हुए मंत्री सत्यानंद भोक्ता को अवगत किया। मंत्री ने इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष को तुलसी महतो के शव को राज्य वापस लाने के लिए निर्देश दिया।

इस मौके पर बिष्णुगढ़ की आवाज तथा सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र कुमार महतो ने कहा कि देश-विदेश रोजी रोटी कमाने के लिए जाते हैं झारखंड के नौजवानों के वहां फजीहत में पड़कर मौत के मुंह में समा जाने की पहली घटना नहीं है, इससे पहले कई प्रवासी मजदूरों की मौत हो चुकी है।

आए दिन लगातार प्रवासी मजदूरों की मौत हो रही है। नव झारखंड फाउंडेशन (Jharkhand Foundation) के केंद्रीय अध्यक्ष किशोरी राणा ने कहा कि सरकार को प्रवासी मजदूरों के हित में ठोस कदम उठाना चाहिए। पीड़ित परिवार की पत्नी झारखंड सरकार से कंपनी से उचित मुआवजा तथा सरकारी योजना के तहत जोड़ने की मांग की है।

 378 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *