जान है तो जहान है-एसके शर्मा

जारंगडीह परियोजना में 65वां खान सुरक्षा सप्ताह संपन्न

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना खुली खदान परिसर में 28 दिसंबर को 65वां खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर अरगड्डा क्षेत्र के सिरका परियोजना पदाधिकारी सह टीम कन्वेनर एस के शर्मा ने कहा कि हर स्तर पर सुरक्षा का मूल्यांकन किया जाना चाहिए। हमारे टीम के सदस्य खदान की कमियों को बताते हैं। उसके आधार पर सेफ्टी का स्टैंडर्ड को उम्दा किया जाता है। उन्होंने कहा कि सबका लक्ष्य रक्षित कार्य करना है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दो पहलू हैं। सुरक्षित वातावरण में मजदूर काम करते हैं जिससे सुरक्षित कार्य शैली में उत्पादन होता है। सेफ्टी का बहुत सारा रेगुलेशन बना हुआ है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि आज के दौर में आउटसोर्सिंग कंपनी को भी सेफ्टी में जिम्मेदार बनाया गया है। इन कंपनियों को भी सुरक्षा का रिपोर्ट डीजीएमएस को देना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित होकर कार्य करें, क्योंकि जान है तो जहान है।

सीसीएल मुख्यालय रांची के आईएसओ अधिकारी रोहित कुमार चौधरी ने कहा कि उत्पादन के नियम व कानून को जरुर पढ़े और सुरक्षित होकर उत्पादन करें। जारंगडीह परियोजना के परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन ने कहा कि सब सुरक्षित रहें।

सुरक्षित ढंग से काम करें और सुरक्षित होकर अपने घर जाए। यही हमारी कामना है। उन्होंने कहा कि जिस माध्यम से भी हमें सुरक्षा को लेकर सुझाव दिए जाते हैं उसे हमें सार्थक रूप से लेना चाहिए।

सिरका के कोलियरी प्रबंधक रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि शून्य दुर्घटना के लिए पूरी टीम का सार्थक प्रयास होना चाहिए। हर कामगार का सुरक्षित काम होना चाहिए, तभी सुरक्षा के मानक का पालन होगा।

मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी सर्वेक्षण कुमार राकेश चंद्र, यूनियन प्रतिनिधि योगेंद्र सोनार, सचिन कुमार, बाल गोविंद मंडल, निजाम अंसारी, अरविंद ओझा, रामदास केवट आदि ने भी सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

इस मौके पर स्वामी विवेकानंद के छात्राओं ने स्कूल की शिक्षिका रीता कुमारी के दिशा निर्देश में शिक्षक साजेश कुमार के नेतृत्व में स्वागत गीत सहित सांस्कृतिक नृत्य गीत प्रस्तुत किया, जबकि प्रस्तुत लघु नाटक में यमराज की भूमिका परियोजना के ओभरमैन राजेश कुमार, सुरक्षा चक्र की भूमिका मोहम्मद नौशाद आलम, दुर्घटना व यमदूत की भूमिका रमेश पासवान तथा कामगार की भूमिका सौरभ दुबे ने बेहतरीन सुरक्षा संबंधी लघु नाटक प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर बेहतरीन काम करने वाले कामगारों में राजेश कुमार, सनाउल्लाह, वासुदेव मंडल, राहुल कुमार, पुनीत मंडल, रमेश पासवान, शंकर शर्मा, दयाल कुमार दास, पुनीत कुमार, ईश्वर, मोहम्मद जाकिर हुसैन, बैजनाथ मंडल, किशून मंडल, शुकर मोदी, मोहम्मद ताहिर, अजय महतो, मोहम्मद मुख्तार, मोहम्मद आरिफ, आदि।

सूरज कुमार, नारायण चौधरी, छोटन यादव, संजय मुंडा, हेमलाल पटवा, बाबूलाल, राकेश कुमार, आउटसोर्सिंग के जितेंद्र पांडेय, अरविंद मरांडी, बलराम गिरी, भोला कुमार पंडित, अजय यादव सहित महिला कामगार जुगनू देवी, रूपा देवी, ज्योत्स्ना देवी, बलमा देवी आदि को पुरस्कृत किया गया।

मौके पर महाप्रबंधक उत्खनन जे एस पैकरा, क्षेत्रीय अधिकारी एचआरडी सुनील कुमार गुप्ता, कोलियरी प्रबंधक डीके सिन्हा, खान प्रबंधक नीरज कुमार सिंह, सेफ्टी अधिकारी संतोष कुमार, वित्त प्रबंधक प्रवीण कुमार, कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान, परियोजना अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक कन्हैया कुमार, पीई उत्खनन एमके बराई, प्रबंधक विशाल शर्मा, एके सिंह, लोकेश लोहार, आदि।

अंगद ठाकुर, निर्मल कुमार, गौरव कुमार, आर एन पांडेय, टीम में सिरका परियोजना के प्रबंधक रणधीर कुमार सिंह, पीई आरके श्रीवास्तव, रवि कुमार, सर्वे अधिकारी रामा शंकर प्रसाद सिंह, वर्कमैन इंस्पेक्टर बिजय कुमार सिंह, मो. सहबाज आलम, आरके चौधरी आदि उपस्थित थे।

समारोह को संपन्न कराने में ओभर मैन अंजनी कुमार सिंह, वर्कमैन सुपरवाइजर आरके रंजू, आरपी यादव, शंकर शर्मा नौशाद खान आरपी यादव, लक्ष्मण सिंह, संतोष मंडल, अजय लाल चौहान, सूरज कुमार मंडल, निशान सिंह, हेमंत कुमार सिंह, राम बिहारी सिन्हा, आदि।

किशोर मंडल, संजय कुमार, शशि भूषण ओहदार की सराहनीय भूमिका रही। संचालन डीके मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन जारंगडीह परियोजना के कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान ने दिया।

 157 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *