कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ना जरूरी-आयुष माथुर

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो (Bokaro) के युवा कांग्रेस नेता आयुस माथुर (Ayush mathur) ने 5 मई को जैनामोड़ बाजार में आम जनता व दुकानदारों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ना जरूरी है तभी सभी लोग सुरक्षित रह पाएगें।
माथुर ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये सबसे बेहतर उपाय इसके प्रभाव में आने से स्वयं को बचाना है। माथुर ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का कोविड वायरस पहले से अधिक खतरनाक है, जो बहुत तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है। इस लहर में सबसे ज्यादा जैनामोड़ के युवा लोग ही संक्रमित हुए हैं। बीस दिनों के अंदर कई दुकानदार, नेता व आम लोग इस वायरस के शिकार हुये है। उन्होंने लोगों को अनावश्यक यहां-वहां जाने से बचने तथा सार्वजनिक रूप से इकट्ठा होकर भीड़ जैसी स्थिति नहीं बनाने की सलाह दी है।
माथुर ने कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया में प्रसारित होने वाली कथित भ्रमक सूचनाओं से भी सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने इस तरह की किसी भी सूचना को बिना आधिकारिक पुष्टि के सोशल मीडिया में वायरल नहीं करने की भी सलाह लोगों को दी है। उन्होंने सभी लोगों से यह अपील भी की है कि वे लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। अपने घरों में रहें। कोरोना संक्रमण से खुद को और अपने परिजनों तथा आसपास के लोगों को भी बचाएं। उन्होंने डॉक्टर, नर्स, पुलिस, प्रशासन व पत्रकारों का धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिये दिन रात लगे हुए हैं।

 377 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *