बजबजाती नालियों कचरे का अंबार की बदबू से सांस लेना कठिन हो, समझो फुसरो है

नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। जब बज-बजाती नालियों तथा जहां-तहां पड़े कचड़े के अंबारो के बदबू से सांस लेना कठिन हो, मास्क और रुमाल से नाक ढकने पर भी बदबू का असर कम ना होता हो तो समझ लीजिए कि आप बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में है।

जब चाय पानी और नाश्ता के लिए आप किसी दुकान पर रुके और मच्छरों ने आपके हाथ, पैर,गाल, और कान में डंक मार कर लाल कर दिए तो समझे आप फुसरो नप क्षेत्र में है। जब संगमरमरी सार्वजनिक शौचालय के पास शौच करने जाये और ताला लटका मिले तो समझे आप निश्चित हीं फुसरो नप क्षेत्र में है। जब आप पानी पीने के लिए नल के पास जाएं और जल नहीं मिले तो समझे यह फुसरो नप क्षेत्र हीं है।

सबसे बड़ी विडंबना यह कि फुसरो नगर परिषद क्षेत्र की शिकायत करने के लिए जब आप कार्यपालक पदाधिकारी की दफ्तर जाये तो वहां साहब ना मिले। दाद देनी होगी यहां के स्थाई नागरिको का जो आदती बन गए हैं। जो सबकुछ झेलने को विवश हो गए है।

बातचीत के क्रम में 15 सितंबर को भाजपा फुसरो नगर महामंत्री दिनेश सिंह ने उपरोक्त बातो को जायज बताते हुए कहा कि धन्य है फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के रहने वाले रहिवासी।

 117 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *