कोल इंडिया में काम करना गौरव की बात-दिनेश कुमार गुप्ता

कथारा महाप्रबंधक कार्यालय में कोल इंडिया स्थापना दिवस समारोह का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय मुख्यालय महाप्रबंधक कार्यालय में एक नवंबर को कोल इंडिया का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय अधिकारी, महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी, ट्रेड यूनियन नेतागण, क्षेत्रीय कार्यालय के सुरक्षा कर्मी व् अन्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने सर्वप्रथम झंडोत्तोलन कर विधिवत समारोह की शुरुआत की। संचालन व् धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक प्रबंधक कार्मिक शौर्य प्रताप सिंह ने की। कार्यक्रम के पश्चात सभागार में मिष्ठान का वितरण किया गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता ने कहा कि विश्व का सबसे विशालतम कोयला उत्पादन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड है, जिसने आज अपने स्थापना का 49वां वर्ष सफलतापूर्वक पुरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि हम सबों के लिए यह गर्व की बात है कि हम इतने विशालतम कंपनी में काम कर रहे हैं।सच में कोल इंडिया में काम करना मेरे लिए गर्व की बात हैं।

महाप्रबंधक गुप्ता ने कहा कि कंपनी द्वारा दिए गये लक्ष्य को पुरा करने के लिए सार्थक सोंच के साथ काम करना होगा। तभी सच्चे अर्थो में हम देश हित और कंपनी हित में काम कर सकेंगे।

समारोह को क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य व् ट्रेड यूनियन नेता मथुरा सिंह यादव, राजू स्वामी, अनुप कुमार स्वाईं, पी के जयसवाल, इक़बाल अहमद, शमशुल हक, सचिन कुमार, हेमंत चौहान आदि ने संबोधित किया।

मौके पर उपरोक्त के अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, विभागध्यक्ष खनन विनोद कुमार, विभागाध्यक्ष विद्युत एवं यांत्रिक विपिन कुमार, विभागाध्यक्ष वित्त राजेश कुमार, विभागाध्यक्ष सेफ्टी सी बी तिवारी, विभागाध्यक्ष योजना एवं परियोजना अर्जुन कुमार प्रसाद, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम एन राम, क्षेत्रीय सामग्री प्रबंधक जी नाथ, आदि।

वन एवं पर्यावरण पदाधिकारी श्याम सुंदर पाल, एल बी सिंह, गांधेय संतोष, चंदन कुमार, नितीन कुमार, जयप्रकाश नारायण सिंह, प्रीतम कुमार, सुप्रिया भारती, पलक, कार्यालय कर्मी निरंजन विश्वकर्मा, जय प्रकाश शुक्ला, महेंद्र कुमार, शिवजी पाठक, राकेश कुमार, एस के पांडेय, विक्रम कुमार, सबा मखदुम, राजेंद्र यादव, देवब्रत बनर्जी, सोमेन नियोगी, मुकेश कुमार, आदि।

प्रत्युश दास, मो. नसीम, जितेंद्र सिंह, अमितेश प्रसाद, दीपक रंजन, महाप्रबंधक कार्यालय सुरक्षा प्रभारी इबरार, नागेश्वर नोनियाँ, देवांशु कुमार, संजय कुमार दास, मयंक कुमार, महिला कर्मी विभा प्रसाद, रंजना कुमारी, आशा दास, रुमकी मित्रा, अनु मिश्रा, सबीता देवी, ग्रेस उषा, कुसमा देवी आदि उपस्थित थे।

 113 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *