कोल इंडिया का सदस्य होना गौरव की बात-उदय प्रकाश

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कोल इंडिया का सदस्य होना हर्ष और गौरव की बात है। कोल इंडिया (Coal India) के मजदूर देश के विकास में अग्रणी भूमिका का निर्वाह करते हैं। देश का पावर प्लांट हो या स्टील प्लांट (Steel plant) या छोटे उद्योग धंधे। कोयले पर आधारित और उनकी जरूरतों को पूरा कोल इंडिया के मजदूर करते हैं।

आज भी जिस उद्देश्य के साथ कोयला मजदूरों के जीवन यापन में मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखा जाना चाहिए, उसे पूर्णरूपेण लागू करने में विभिन्न बाधाओं के तहत नहीं हो पाना दु:ख का विषय है।लंबे समय से बेरमो कोयलांचल के मजदूरों को शुद्ध पेयजल के लिए सीसीएल प्रबंधन की सोच सफलीभूत नहीं हो पाया।

जिसे अति शीघ्र किए जाने की आवश्यकता है। मजदूर कड़ी मेहनत करके देश के विकास में सहायक सिद्ध होते हैं। मौलिक सुविधाओं से वंचित रखना उचित नहीं है। आज भी सीसीएल में कार्य संस्कृति में सुधार लाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य हो तो सीसीएल का उत्पादन बढ़ाया जा सकता है।

सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद के दूरगामी सोच और बेहतर कार्यप्रणाली से सीसीएल आगे बढ़ रहा है। सीसीएल के उच्च प्रबंधन को आने वाले दिनों में स्किल्ड वर्कर का घोर अभाव का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में समय रहते नए लोगों को प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है। जिससे खासकर डंपर, डोजर, शॉवेल ऑपरेटरों की कमी को दूर किया जा सके।

पहले क्षेत्र में सांस्कृतिक तथा खेलकूद के योगदान को बढ़ावा दिया जाता था, उसी प्रकार इसे निरंतर आगे बढ़ाये रखने की आवश्यकता है। मुख्यालय प्रबंधन द्वारा समस्याओं के निराकरण के लिए कोर कमेटी गठित किया गया था, जिसे गति देने की आवश्यकता है, इससे अनेकों जटिल समस्याओं का निराकरण संभव हो पाएगा।

उक्त बातें सीसीएल के अवकाश प्राप्त महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध उदय प्रकाश ने बेरमो कोयलांचल के ट्रेड यूनियन के साथियों के साथ साझा की। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह, युवा कांग्रेस के विजय यादव, मनोज कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

 190 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *