आईआरसीटीसी ने शुरू की दक्षिण के लिए आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन

मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। इंडियन रेलवे कैटरिग टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी), उद्यम भारत सरकार ने बिहार के पर्यटकों के विशेष मांग पर पुनः आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनायी है। आयोजित प्रेस वार्ता में 8 जनवरी को आईआरसीटीसी (IRCTC) के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार (Regional Manager Rajesh Kumar)  नेेे समस्तीपुर स्थित डीआरएम कार्यालय परिसर में बताया कि इस ट्रेन का प्रतिदिन का किराया 900 रुपए/-प्रति व्यक्ति प्रति दिन (कर अलग से) के दर से लिया जायेगा। यह ट्रेन आगामी 31 जनवरी को रक्सौल से खुलेगी और सीतामढ़ी, दरभगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पटना, मोकामा, किउल, आसनसोल होते हुए तिरुपति (बालाजी), मदुरई (मीनाक्षी मदिर), रामेश्वरम (रामनाथस्वामी मदिर ), कन्याकुमारी (कन्याकुमारी टेम्पल और विवेकानद रॉक), त्रिवेंद्रम (पदमाननस्वामी टेम्पल और पुरीजगरनाथ टेम्पल) के तीर्थ स्थल का दर्शन कराते हुए 13 फरवरी को लौट कर दक्षिण भारत के लिए आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन के रूप में वापस लौट कर आएगी। यह पूरी यात्रा 13 रात 14 दिन की होगी। इसका कुल किराया सभी कर सहित रुपया 13230/- है। इस यात्रा में पर्यटकों को स्लीपर क्लास से यात्रा, शकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था है। प्रत्येक कोच में सिक्यूरिटी गाई एवं टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध करायी जाएगी। इसके अलावा कोविड-19 के अंतर्गत आने वाली सभी निर्देश का पालन किया जायेगा। जिससे यात्रीगण अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक पर्यटक यात्रा सम्बन्धी विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी, बिस्कोमान टावर (चौथा तल्ला), पश्चिमी गाँधी मैदान,पटना-1 या दूरभाष क्रमांक 9771410056, 9771440052, 9771440013 से प्राप्त कर सकते हैं। विस्तृत यात्रा विवरणिका कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। इसको लेकर समस्तीपुर के यात्रियों के लिए हेल्पलाइन न. 9771440031 जारी किया गया है।

 

 319 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *