IPL सट्टेबाज सोनू सहित 6 पर लगा मकोका

ठाणे। सट्टेबाजी के मामले में ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सोनू जालान और रवि पुजारी सहित कुल 6 आरोपियों पर मकोका के तहत कार्रवाई की है। यह मामला सट्टेबाजी से हट कर एक व्यवसायी से 25 लाख रुपये की वसूली करने और फ्लैट की पावर ऑफ अटर्नी को जबरदस्ती लेने का हो गया है।

ठाणे नगर पुलिस स्टेशन में 1 जून को दर्ज मामले में सोनू के साथ अंडरवर्ल्ड सरगना रवि पुजारी, मुनीर खान, ज्युनियर कोलकाता, किरण माला और केतन तन्ना को आरोपी बनाया गया है। पुलिस के अनुसार, सोनू और उसके साथियों ने बोरीवली निवासी व्यापारी रितेश शाह को फोन पर धमकी देकर तीन करोड़ रुपये की मांग की थी।

रुपये न मिलने पर 22 जनवरी को फरार आरोपी केतन तन्ना रिवॉल्वर की नोंक पर शाह को ठाणे से गाड़ी में बिठाकर मालाड ले गया था। वहां जान से मारने की धमकी देकर कांदिवली स्थित फ्लैट की पावर ऑफ अटर्नी चिराग मजलानी के नाम पर कर ली थी। शाह को धमकाकर सोनू ने 25 लाख रुपये भी लिए थे। दूसरी तरफ, सोनू को गुरुवार को एक बार फिर ठाणे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने सोनू की पुलिस हिरसत को खत्म करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा।

 304 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *