जनता मज़दूर संघ का सीसीएल सीएमडी के साथ परिचयात्मक बैठक

वर्ष 2030 तक सीसीएल का 200 मिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य-सीएमडी

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। झारखंड की राजधानी रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय में नये सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह ने एचएमएस से संबंद्ध जनता मज़दूर संघ के साथ परिचयात्मक बैठक की। बैठक में सीएमडी ने कामगार हितों की रक्षा का आश्वासन दिया।

जमसं के साथ परिचयात्मक बैठक में सीएमडी सिंह ने कहा कि वर्ष 2030 तक सीसीएल 200 मिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने को लेकर कार्य योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि कम्पनी अपने सभी बाधाओं को पार कर लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

चालू वितीय वर्ष 24 -25 में कम्पनी 100 मिलियन के अपने लक्ष्य को सभी हितधारकों के सहयोग से अवश्य प्राप्त करेगा। उन्होंने सभी से सहयोग व सार्थक सुझाव के लिये बैठक के दौरान यूनियन प्रतिनिधयों से अपना मोबाइल नम्बर भी साझा की।

यूनियन की तरफ से वेलफ़ेयर, मेडिकल, पेयजल, सभी क्षेत्रों में औद्योगिक समितियों की बैठक एक निश्चित अवधि में ना होने के मुद्दे को भी रखा गया। सभी केन्द्रीय अस्पतालों की समस्यायों को भी रखा गया। सीएमडी ने कामगार हितों की रक्षा का आश्वासन दिया।

यहां जमसं के अध्य्क्ष सह सयुंक्त सलाहकार संचालन समिति सदस्य कमलेश सिंह सीसीएल ने नये सीएमडी सिंह का पुष्प गुच्छ देकर तथा अंग वस्त्र के साथ स्वागत की। मौके पर जमसं अध्यक्ष सिंह ने सीसीएल में महामंत्री सिद्धार्थ गौतम के नेतृत्व में संगठन का विस्तार, कार्यशैली, सदस्यता आदि से अवगत कराया व श्रमिकों, रैयत विस्थापित के समस्यों का निस्तारण केंद्रित कम्पनी की कार्ययोजना पर बल दिया।

इस अवसर पर जमसं सीसीएल रिजनल सचिव ओम प्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, केन्द्रीय सचिव व सेफ्टी बोर्ड सदस्य रविन्द्र नाथ सिंह, वेलफ़ेयर बोर्ड सदस्य सुखदेव प्रसाद, वरीय उपाध्यक्ष डॉ एसके ओझा, अशोक शर्मा के अलावे क्षेत्रीय अध्यक्ष व सचिव गोलटन प्रसाद यादव, विकास कुमार सिंह, राहुल कुमार, आशिष दुबे, उदय प्रताप सिंह, दुष्यंत पटेल, डी पी सिंह, कामोद प्रसाद, जगदीश महतो, दीपक कुमार, अजय सिंह, संतोष कुमार, राजू महतो, निर्मल सिंह, उमेश प्रसाद, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।

 44 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *