के. बी. कॉलेज में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह कृष्ण बल्लभ महाविधालय (के. बी. कॉलेज) बेरमो में एक मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया।

के. बी. कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में आयोजित श्रमिक दिवस कार्यक्रम की शुरूआत बेरमो कोयलांचल के श्रमिकों के मसीहा, कॉलेज के जनक, संयुक्त बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बिंदेश्वरी दुबे के प्रतिमा पर प्राचार्य एवं कॉलेज कर्मियों द्वारा माल्यार्पण व पुषांजलि देकर किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि श्रमिक दिवस मनाने का उद्देश्य राष्ट्र के निर्माण में श्रमिकों के योगदान को याद करना और उन्हें सम्मानित करना है। उन्होंने कहा कि इस दिन श्रमिकों के संघर्ष को याद किया जाता है। साथ हीं उनके काम की सराहना की जाती है।

परीक्षा नियंत्रक डॉ साजन भारती ने कहा कि श्रमिक व श्रमिक वर्ग किसी भी देश के प्रेरक शक्ति है। कॉलेज के बड़ा बाबू रविंद्र कुमार दास ने कहा कि श्रमिक संपूर्ण समाज की आधारभूत ढांचे को सुनिश्चित करते हैं।

मौके पर प्राचार्य के दिशा निर्देश पर सभी चतुर्थ वर्गीय तथा दैनिक कर्मियों के बीच प्रतियोगिता कराया गया। जिसके निर्णायक मंडली मे डॉ साजन भारती, प्रो. मनोहर मांझी व् बड़ा बाबू रविंद्र कुमार दास थे।

आयोजित प्रतियोगिता में कॉलेज कर्मी भगन घासी विजयी रहे, जिन्हे संविधान की किताब पुरस्कर स्वरूप प्रदान किया गया। साथ हीं श्रमिकों के मेहनत तथा श्रमिक दिवस की मूल प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, परीक्षा नियंत्रक डॉ साजन भारती, प्रो. मनोहर मांझी, बड़ा बाबू रविंद्र कुमार दास, सदन राम, शिव चन्द्र झा, दीपक कुमार राय, बालेश्वर यादव, बिमल कुमार, भगन घासी, आशा देवी, सुसारि देवी, काजल, करिश्मा, अजय, मिट्ठू, विशेश्वर, नारायण आदि शामिल थे।

 79 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *