एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो-डुमरी पथ पर मकोली मोड़ के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में 12 नवंबर को अंतराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा विद्यालय के दयानंद सभागार में आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार आयोजित अंतराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा में कक्षा एक से कक्षा दसवीं तक के कुल 218 बच्चों ने भाग लिया। इस परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष हिंदी ओलिंपियाड फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा किया जाता है। फाउंडेशन को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया गया है। साथ हीं देश के आठ राज्यों द्वारा अनुशंसित किया गया है। बताया जाता है कि विश्व के 20 से भी अधिक देशों के 5000 से अधिक विद्यालय इसमें भाग लेते हैं।
बताया जाता है कि डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में इस परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। जिसमें विद्यालय के 218 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। ज्ञात हो कि इसकी परीक्षा तीन चरणों में ली जाती है। प्रथम चरण विद्यालय स्तर, द्वितीय चरण राष्ट्रीय स्तर और तृतीय चरण अंतराष्ट्रीय स्तर की होती है।
इस अवसर पर डीएवी ढोरी के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने छात्रों को बताया कि राजभाषा हिंदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए हर बुद्धिजीवी वर्ग का यह पुनीत कर्तव्य बनता है कि इस तरह के आयोजनों को प्राथमिकता दे। उन्होंने बच्चों की हौसला अफजायी करते हुए कहा कि अपना हर काम हिंदी में करने का प्रयास करें और शुद्ध एवं परिष्कृत हिंदी का प्रयोग सभी जगह पर करें।
उक्त परीक्षा कार्यक्रम के संरक्षक एस के शर्मा तथा परीक्षा को सफल बनाने में श्याम बिहारी सिंह, गोपाल शुक्ला, साधु चरण शुक्ला, अनुराधा अम्बष्ट, शरणजीत कौर, खुशबू सिंह, डौली कुमारी, माला कुमारी, पल्लवी भारद्वाज, अरुण गुप्ता, कमलेश कुमार पांडेय, ज्योति रजक आदि शिक्षकों तथा कार्यालय कर्मियों का योगदान रहा।
66 total views, 14 views today