निरिक्षण दल ने खदान का किया निरिक्षण, कई खामियां उजागर

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Region) के गोविंदपुर परियोजना भूमिगत खदान का निरीक्षण 8 जनवरी को क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। निरीक्षण के क्रम में दल द्वारा कई खामियां उजागर किया गया।
निरीक्षण के दौरान परियोजना पदाधिकारी कार्यालय का बाउंड्री वाल टूटा पाया गया। परियोजना के एक-दो खदान के पास ट्रांसपोर्टिंग मार्ग (transporting Road) में सुरक्षा संकेत का अभाव दिखा। सदस्यों के अनुसार खदान के ऊपर सतह में निम्न तल लेबल को भरा जाना आवश्यक है। जबकि यहां महिला शौचालय की कमी पाई गई। पुरुष शौचालय में गंदगी पाई गई। सरफेस में पंप हाउस के पास कर्मचारी बिना जूता हेलमेट के पाए गए। भूमिगत खदान के नीचे दो नंबर लेवल से 14 नंबर लेवल तक सीमेंट की सीढ़ी की कमी पाई गई। बताया गया कि यहां हेंडरेल की आवश्यकता है। खदान के अंदर आने जाने का रास्ता काफी फिसलन भरा पाया गया। प्राथमिक चिकित्सा बक्सा में पर्याप्त सामानों की कमी पाई गई तथा सपोर्ट मैटेरियल की कमी पाई गई।
निरीक्षण में मुख्य रूप से प्रबंधन प्रतिनिधियों में कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय खान सुरक्षा प्रबंधक केके झा, गोबिंदपुर के खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, खान सुरक्षा अधिकारी कालीचरण साहू, खदान इंचार्ज राकेश कुमार साहब के आलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। वहीं क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति सदस्यों में यूनियन प्रतिनिधि क्षेत्रीय सचिव इनमौसा कथारा क्षेत्र बैजनाथ नायक, अनूप कुमार स्वाइं, राज कुमार मंडल,रामेश्वर साहु, बैरिस्टर सिंह, विनोद कुमार झा, नागेश्वर करमाली तथा अन्य प्रतिनिधिगण शामिल थे।

 228 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *