रजरप्पा में इनमोसा सीसीएल स्तरीय बैठक संपन्न

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। इनमोसा सीसीएल कमेटी की बैठक 24 जुलाई को रामगढ़ जिला के हद में रजरप्पा में आयोजित किया गया। बैठक में सीसीएल के सभी कोयला क्षेत्र के इनमोसा के प्रतिनिधिगण शामिल हुए।

बैठक में सर्वप्रथम इनमोसा पदाधिकारियों का स्वागत वीआईपी गेस्ट हाउस में रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक द्वारा किया गया। उसके बाद माइंस का निरीक्षण कराया गया। क्षेत्र के कामगारों को जागरूक करने के लिए खुद महाप्रबंधक इनमोसा सीसीएल कमेटी के बैठक में शामिल हुए।

इस अवसर पर जीएम ने कहा कि आप हमारे पार्ट हैं। आप और हम सभी को मिलकर काम करना है। हम कभी आपको अलग नहीं समझते हैं। इस अवसर पर इनमोसा की मांगो पर चर्चा किया गया। चर्चा के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इसके लिए क्रमवार आंदोलन किया जाएगा।

काला बिल्ला लगाकर सीसीएल के प्रत्येक एरिया में धरना प्रदर्शन और हेड क्वार्टर में धरना प्रदर्शन जो गैर अधिकारी संवर्ग से अधिकारी संवर्ग में प्रमोशन का पॉलिसी चेंज हुआ है उसके लिए भी केंद्रीय समिति में बातचीत और चर्चा कर कोल इंडिया के सहायक कंपनियों में प्रदर्शन करना है।

कोल इंडिया के प्रदर्शन पर रूपरेखा तैयार करना है, जिसमें मंचासीन सीसीएल इनमोसा के अध्यक्ष रामराज सिंह, सीसीएल महामंत्री एवं कोल इंडिया के कार्यकारिणी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सीसीएल इनमोसा के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री अवधेश कुमार, सीसीएल इनमोसा के सुधीर कुमार, डिप्टी असिस्टेंट जी एस् एवं सीसीएल के प्रत्येक एरिया के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सचिव ने अपनी समस्या रखी।

इस अवसर पर रजरप्पा जीएम ने माइनिंग स्टाफ के स्किल डेवलपमेंट एवं सुरक्षा से संबंधित सीसीएल स्तरीय कार्यशाला रजरप्पा में कराने का प्रस्ताव दिया, इसे इनमोसा पदाधिकारियों ने स्वीकार किया।
बैठक को मनोवर अंसारी, आरपी सिंह, धीरज कुमार, अनिल कुमार, विकास सिन्हा, मधु सुधन, प्रदीप राम, त्रिवेणी महतो, हरि महतो, हेमंत कुमार, पवन सिंह, डीपी मौर्य आदि ने संबोधित किया। संचालन रामेश्वर महतो ने किया।

 141 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *