भारतीय नौसेना को मिला मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर

मुश्ताक खान/मुंबई। भारतीय नौसेना (Indian Navy) को दो मल्टी-रोल निभाने वाला अमेरिकी हेलीकॉप्टर मिला गया है। इसका करारा फरवरी 2020 में अमेरिकी सरकार के साथ हुआ था।

इसके बाद 24 एमएच 60आर बहु-भूमिका हेलीकाप्टरों की खरीद के लिए एक प्रस्ताव और स्वीकृति पत्र (एलओए) का समापन किया गया थ। उक्त करार को अमली जमा पहनते हुए अमेरिका ने 2021 में भी तीन एमएच 60आर हेलीकाप्टरों का खेप आ चूका था।

गौरतलब है कि 2021 में अमेरिका में वितरित किए गए पहले तीन एमएच 60आर का उपयोग आईएन (IN) चालक दल के प्रशिक्षण (Training) के लिए किया जा रहा है।

अगले तीन एमएच 60आर हेलीकॉप्टर कोच्चि (Helicopter Kochi) में वितरित किए जा रहे हैं, जिनमें से दो हेलीकॉप्टर 28 जुलाई 22 को कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय नौसेना द्वारा प्राप्त किए गए थे और तीसरा हेलीकॉप्टर 22 अगस्त को वितरित किया जाना है।

सभी 24 एमएच 60 आर हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी 2025 तक पूरी हो जाएगी। अत्याधुनिक मिशन सक्षम प्लेटफार्मों को शामिल करने से भारतीय नौसेना की अभिन्न एएसडब्ल्यू (ASW) क्षमता को काफी बढ़ावा मिलेगा।

 107 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *