डीएवी ढोरी में स्वतंत्रता दिवस समारोह सोल्लास सम्पन्न

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में 15 अगस्त को 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उक्त अवसर पर सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबन्धक मनोज कुमार अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया।

आजादी के अमृत महोत्सव के प्रत्यक्षदर्शी सीसीएल ढोरी क्षेत्र के उच्च पदस्थ पदाधिकारीगण सहित जीएम अग्रवाल की धर्मपत्नी अर्चना अग्रवाल, संध्या शर्मा, सतीश कुमार, प्रतुल कुमार, सुरेश सिंह, राजीव रंजन, शैलेश कुमार, आशीष अंचल के अतिरिक्त सभी सम्मानित अभिभावक, शिक्षक तथा बच्चे रहे।

विद्यालय के महात्मा हंसराज पुस्तकालय में आर्ट और क्राफ्ट की प्रदर्शनी में बच्चों के रचनात्मक कौशल को देख सभी मंत्रमुग्ध हो गए। डीएवी ढोरी के प्राचार्य एस. कुमार ने सभी आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए विगत शैक्षणिक सत्र में विद्यालय की उपलब्धियों का जिक्र किया।

हिंदी और अंग्रेजी में क्रमशः प्राची कुमारी और अनामिका कुमारी ने 75वीं वर्षगांठ में भारतीय आजादी की महत्ता पर प्रकाश डाला। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लंबी फेहरिस्त में नन्हे सम्राट द्वारा नृत्य का आकर्षण प्रस्तुति के अलावा इंडिया वाले, वूमरो-वूमरो, मेरा रंग दे बसंती, ब्राजील म्यूजिक, एरोबिक, संथाली नृत्य, मन डोला रे, मेरे देश की मिट्टी तथा देशभक्ति पर आधारित एकांकी एवं यह देश मेरे तेरे शान से बढ़कर पर आधारित नृत्य पर दर्शक भाव विभोर हो गए।

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि जीएम अग्रवाल ने आजादी की सही मायने बताते हुए कहा कि आजादी को अक्षुण्ण बनाने हेतु हर भारतीय को अपने कर्तव्य पथ पर ईमानदार प्रयास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि घर-घर तिरंगा अभियान में हमने अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिया है।

वैश्विक स्तर पर हम नियंत्रण संघ शक्ति कलियुगे, विश्व बंधुत्व तथा अहिंसा परमो धर्म: का संदेश देते हुए आर्थिक महाशक्ति और वैज्ञानिक उपलब्धियों को पाने की महाशक्ति दिशा में लगे हैं। अंत में डॉ एस. बी. नारायण ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक पाल ने किया।

कार्यक्रम के संयोजक का दायित्व एस. के. शर्मा ने निभाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश कुमार, मुकेश प्रसाद, राकेश कुमार, विकास कुमार पांडेय, साधु चरण शुक्ला, बृजेश कुमार, यू.पी. साहनी, सोनिया, सुनीता, पिंकी, खुशबू रंजीत, अनुराधा, पल्लवी, कीर्ति, श्वेता तथा अन्य सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।

 294 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *