मुकुंद नगर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस कड़ी में 15 अगस्त को वाशी नाका परिसर के मुकुंद नगर में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को महापर्व के रूप में हर सोसायटी (Society) के लोगों ने मनाया। घर-घर तिरंगा और हर घर तिरंगा के अद्भुत मिसाल को पेश करने वाले मुकुंद नगर (Mukund Nagar) के नागरिकों में सद्भावना का अछूता भाव भी देखने को मिला।

मिली जानकारी के अनुसार मुकुंद नगर में मस्जिद, मंदिर और बुद्ध विहार में ध्वजारोहण के साथ-साथ हर आयुवर्ग के लोगों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी तरह यहां की सोसायटियों में कुछ न कुछ खास ही रहा।

मुकुंद नगर के बिल्डिंग नंबर 24 -25 में आरसीएफ पुलिस स्टेशन (RCF Police station) के सीनियर बालासाहेब घावटे और ट्रांबे ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सुनील रसाल ने संयक्त रूप से झंडा फहराया, इस दौरान यहां के नागरिकों ने राष्ट्रीय गान (National Anthem) के साथ तिरंगे को सलामी दी व भारत माता की जय-जय जयकारों से माहौल गूंज उठा।

इसी तरह पूर्व नगरसेवक राजेंद्र महुलकर ने कई स्थानों पर ध्वजारोहण किया। यहां के बच्चों ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर बहुत खुश हुए और साथ में फोटो खिंचवाई।

 144 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *