रिजेक्ट व् स्लरी सेल चालू करने को लेकर 3 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना जारी

डीओ होल्डर तथा लिफ्टरों को सेल मजदूरों का मिला समर्थन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा कोल वाशरी रिजेक्ट एवं स्लरी लोकल सेल चालू करने की मांग को लेकर बीते 5 अगस्त से जारी डीओ होल्डर तथा लिफ्टरों का 7 अगस्त को भी कथारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा।

अनिश्चितकालिन धरना पर बैठे डीओ होल्डरों को 7 अगस्त को कई मजदूर संगठनों तथा स्लरी व् रिजेक्ट से जुड़े मजदूरों का भी समर्थन मिलने से धरना पर बैठे डीओ होल्डरों व लिफ्टरों का मनोबल बढ़ गया है। ऐसे में यह आंदोलन अब धीरे-धीरे दूसरा रूप लेने लगा है।

इस संबंध में धरना पर बैठे डीओ धारक सह लिफ्टर नागेश्वर यादव उर्फ मोहन यादव ने बताया कि पहली बार प्रबंधन द्वारा इस मानसून में रिजेक्ट व स्लरी लोकल सेल का ऑफर दिया गया। इसे लेकर यहां के कोयला व्यापारियों तथा सेल से जुड़े मजदूरों में हर्ष व्याप्त था, लेकिन कुछ तथाकथित लालची किस्म के नेतृत्वकर्ताओं द्वारा सेल में भागीदारी के नाम पर बेवजह मामले में अड़ंगा डालने का काम किया गया।

जिसके कारण मात्र 2000 टन ही रिजेक्ट का उठाव हो सका।
उन्होंने बताया कि इसके बाद सेल को तथाकथित नेताओं द्वारा बाधित कर दिया गया, जिससे प्रबंधन को बाध्य होकर सेल बंद करना पड़ा। ऐसे में एक ओर जहां डीओ होल्डर को प्रतिटन ₹590 पेनल्टी का डर सताने लगा है वहीं दूसरी ओर स्लरी और रिजल्ट से जुड़े मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

ऐसे में हम सभी के लिए करो या मरो की स्थिति आन पड़ा है। इसे लेकर ही हम सभी बीते 5 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं, ताकि प्रबंधन प्रशासकीय मदद से स्लरी और रिजेक्ट सेल चालू कर सके। जिससे उन्हें आंशिक तौर पर रोजगार मिल सके।

यादव ने बताया कि उनके अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम में को अब क्षेत्र के कई मजदूर संगठनों सहित सेल से जुड़े मजदूरों का भी साथ मिल रहा है। यादव ने सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन तथा कथारा वाशरी प्रबंधन पर आरोप लगाया कि प्रबंधन जानबूझकर वार्ता के नाम पर अब तक डीओ होल्डरों तथा लिप्टरों को केवल ठगती रही है। अब वे सभी डीओ धारक, लिफ्टर तथा मजदूर मिलकर इस आंदोलन को नया धार देने की तैयारी कर रहे हैं। जिसके तहत डीओ होल्डर व लिफ्टर भूख हड़ताल करने की रणनीति बना रहे हैं।

मौके पर यादव के अलावा डीओ धारक संतान सिंह, जितेंद्र ठाकुर, मोहम्मद सदाकत हुसैन, लिफ्टर शकील अंसारी, अजय लाला, मो. मुर्शीद, कमरुल उर्फ विशु, मोहम्मद सदाकत, बसपा नेता उस्मान अंसारी, इफ़्तेख़ार उर्फ कुल्लू एकराम, गुलशन, सलाउद्दीन, खुर्शीद, फरीद, हस्तलदनी मजदूर रामेश्वर यादव, सिकंदर, आफताब, कमाल, छोटू यादव, राजेंद्र यादव, मोहम्मद अकरम, वारिस अंसारी, हरि, अजय प्रसाद, गेंदिया देवी आदि धरणार्थी उपस्थित थे।

 98 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *