महागठबंधन संघर्ष समिति द्वारा बैंक बचाने को ले अनिश्चितकालीन आंदोलन

मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(बिहार)। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Samastipur Central Bank of india)  की समस्तीपुर कॉलेज परिसर स्थित शाखा जितवारपुर से हटा कर मुख्य शाखा के साथ मर्ज किए जाने के निर्णय के खिलाफ “महागठबंधन संघर्ष समिति” के बैनर तले समस्तीपुर कॉलेज परिसर में “अनिश्चितकालीन धरना-सह -सत्याग्रह” 9 दिसंबर को तीसरे दिन भी जारी रहा। मौके पर धरना में शामिल राजद, कांग्रेस, माकपा, भाकपा तथा भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने बैंक प्रबंधन एवं कॉलेज की प्राचार्या के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जानकारी के अनुसार कॉलेज की ओर से प्रतिनिधिमंडल के रूप में प्रोफेसर शशि कुमार व प्रधान लिपिक प्रमोद कुमार राय ने धरना स्थल पर आंदोलनकारियों से वार्ता किया तथा कहा कि कॉलेज की ओर से बैंक प्रबंधन को पत्र लिखा गया है तथा शाखा को कॉलेज के नवनिर्मित भवन में ही शिफ्ट करने का आग्रह किया गया है। आंदोलनकारियों ने कॉलेज की प्राचार्या तथा बैंक प्रबंधन को धरना स्थल पर बुलाने की मांग की। साथ हीं कहा कि बैंक प्रबंधन से जब तक लिखित सहमति-पत्र नहीं मिलेगा तब तक अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर आयोजित सभा में महागठबंधन संघर्ष समिति के संयोजक -सह -माकपा अंचल मंत्री उपेन्द्र राय ने कहा कि 15 अगस्त 2020 को झंडोत्तोलन के उपरांत अब तक एक भी दिन कॉलेज की प्राचार्या कॉलेज नहीं आयी है। पता नहीं कॉलेज कैसे चल रही है? प्राचार्या की संवेदनशून्यता की वजह से कॉलेज में अराजकता का आलम है। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर कॉलेज में स्थित बैंक तथा पोस्ट ऑफिस को बचाने व कॉलेज में बदहाल व्यवस्था को सुचारु करने की मांगों को लेकर जारी धरना-सह -सत्याग्रह अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा। मौके पर समस्तीपुर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला राजद महासचिव जगदीश राय, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष डोमन राय, महागठबंधन संघर्ष समिति के संयोजक -सह -माकपा अंचल मंत्री उपेन्द्र राय, माकपा नेता प्रोफेसर दिनेश कुमार राय, रघुनाथ राय, उमेश कवि, रामलौलीन राय, राजद नेता प्रमोद कुमार पप्पू , मनोज कुमार राय, भाकपा माले नेता राजू राय, मो ऐनुल हक, पूर्व शिक्षक रामउचित राय, रकटू राय, रामचन्द्र राय, इन्द्रमणि राय झुनझुन, अमरेश राय, रामवकील राय आदि मौजूद थे।

 310 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *