मलाड के श्रीराम कथा में शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग

सनातन की रक्षा हर हिंदू का मुख्य कर्तव्य है- मनोज अवस्थी…

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। मलाड पश्चिम के म्हाडा एकता नगर में कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्री राम कथा में कथावाचक आचार्य मनोज अवस्थी जी ने व्यासपीठ से शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाया। प्रसंग सुन श्रद्धालु भावविभोर हो गए। उन्होंने कहा कि,सनातन की रक्षा हर हिंदू का मुख्य कर्तव्य है।

पर्वतराज हिमालय की घोर तपस्या के बाद माता जगदंबा प्रकट हुईं और उन्हें बेटी के रूप में उनके घर में अवतरित होने का वरदान दिया। इसके बाद माता पार्वती हिमालय के घर अवतरित हुईं। बेटी के बड़ी होने पर पर्वतराज को उनकी शादी की चिंता सताने लगी। कहा कि माता पार्वती बचपन से ही बाबा भोलेनाथ की अनन्य भक्त थीं। एक दिन पर्वतराज के घर महर्षि नारद पधारे और उन्होंने भगवान भोलेनाथ के साथ पार्वती के विवाह का संयोग बताया।

कहा कि नंदी पर सवार भोलेनाथ जब भूत-पिशाचों के साथ बरात लेकर पहुंचे तो उसे देखकर पर्वतराज और उनके परिजन अचंभित हो गए, लेकिन माता पार्वती ने खुशी से भोलेनाथ को पति के रूप में स्वीकार कर लिया। 12 जनवरी से 20 जनवरी तक यह कथा चल रहा है। छत्रपति संभाजीराजे मैदान में चल रहे कथा की शुरुवात शाम 5 से 9 बजे तक चल रहा रह है, जहां सैकड़ो की संख्या में भक्त मन्त्रमुगद्ध होकर कथा का रसपान कर रहें हैं।

इस कथा के मुख्य पोथी यजमान कलाकांत मिश्रा हैं। संचालन का कामकाज राजीव मिश्रा और अविनाश दिनेश पांडेय मीडिया प्रभारी का कार्य संभाल रहे हैं। इसके अलावा श्री राम कथा में अजीत पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोगों के सहयोग से इसके कथा का आयोजन चल रहा है। इस अवसर पर कथा में पहुँचे राजेश मिश्रा,पंकज पांडेय, मनोज सहित अन्य गणमान्यों का स्वागत किया।

Tegs: #Incident-of-shiva-parvati-marriage-in-shri-ram-katha-of-malad

 74 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *