इनौस ने विरोध मार्च निकालकर की ट्रांसफार्मर बदलने की मांग

बीते 3 महीने से खराब ट्रांसफार्मर 17 मार्च को पूरी तरह खराब, विद्युत आपूर्ति ठप्प

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। लगातार ओभर लोड के कारण करीब 3-4 महीने से खराब चल रहा समस्तीपुर जिला मुख्यालय अस्पताल चौक फोटो स्टेट दुकान स्थित ट्रांसफार्मर बीते 17 मार्च से पूर्णतः खराब हो गया।

विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से उतपन्न विधुत संकट के खिलाफ इनौस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल चौक पर जुलूस निकालकर उक्त ट्रांसफार्मर के पास सभा की। सभा के दौरान ट्रांसफार्मर तत्काल बदलने अन्यथा 22 मार्च को सिरसिया स्थित पावर ग्रिड सह विधुत कार्यालय घेराव करने की घोषणा की।

इसे लेकर 19 मार्च को बड़ी संख्या में इनौस एवं भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने हास्पिटल चौक पर एकत्रित होकर अपने- अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर विरोध मार्च निकाला। विद्युत विभाग के खिलाफ नारा लगाते विरोध मार्च बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर उक्त जला ट्रांसफार्मर के पास पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।

सभा की अध्यक्षता इनौस के ताजपुर प्रखंड उपाध्यक्ष मो. एजाज ने की। इस अवसर पर इनौस जिला सचिव आसिफ होदा, खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेंद्र राय, खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता, ऐपवा जिला उपाध्यक्ष प्रमिला राय, रंजू कुमारी, भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, इनौस के चंदन कुमार, हरेंद्र सिंह, चांद बाबू, उत्तम पोद्दार, सुरेश कुमार, रॉकी खान, मो. रिजवान, अफकार अहमद आदि ने सभा को संबोधित किया।

इस अवसर पर इनौस नेता मो. एजाज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हास्पिटल चौक स्थित ट्रांसफार्मर ओभर लोड के कारण 3-4 महीने से खराब चल रहा था। कई बार बुश जलने से विधुत आपूर्ति बाधित रहा। शिकायत करने पर इसे ठीक किया गया। अंततः बीते 17 मार्च को पूरी तरह विधुत आपूर्ति बंद हो गया।

शिकायत के बाबजूद विधुत विभाग चीर निद्रा में है जबकि क्षेत्र में विधुत संकट के कारण कोहराम मचा है। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति से लेकर घरेलू विधुत उपकरण बंद है। मोबाइल दुकान से लेकर जांच घर तक प्रभावित है।

खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने जला ट्रांसफार्मर तत्काल बदलने, जर्जर तार, हैंडल, एवी स्वीच बदलने, ओभर लोड को घटाते हेतु अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की अन्यथा आगामी 22 मार्च को सिरसिया पावरग्रिड सह विधुत कार्यालय घेराव करने की घोषणा की।

 63 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *