हाजीपुर में जनसुराज जिला कार्यालय का उद्घघाटन

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के बीएसएनएल गोलम्बर रामाशीष चौक के नजदीक जनसुराज जिला कार्यालय का विधिवत शुभारंभ 10 सितंबर को किया गया। कार्यालय का विधिवत शुभारंभ छपरा के विधान पार्षद सच्चिदानंद राय द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जनसूराज से जुड़े जिले के तमाम नेता और कार्यकर्ता के अलावे समस्तीपुर से ओम प्रकाश, सारण जिलाध्यक्ष रामपुकार मेहता, पूर्वी चंपारण से राणा रणजीत सिंह इत्यादि शामिल हुए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनसुराज के स्वय सेवको को संबोधित करते हुए विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने कहा कि पिछले वर्ष प्रशांत किशोर द्वारा गांधी जयंती से शुरू की गई जन संवाद पद यात्रा अभी मुजफ्फरपुर जिले में है, लेकिन पूरे उत्तर बिहार में अब यह जनता की आवाज बन गई है। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों में संगठन का कार्य पूरा हो रहा है।

उन्होंने कहा कि जब तक बिहार की जनता जात पात और धर्म से अलग हट कर अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के नाम पर अपने वोट के अधिकार का उपयोग नही करेगी जन सुराज के स्वयं सेवक जनता को जागृत करने का प्रयास करते रहेंगे।

इस अवसर पर संगठन के ज़िलाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, महिला जिलाध्यक्ष अलका देवी, युवा जिलाध्यक्ष अंजन इत्यादि ने भी उपस्थित स्वयं सेवको के समक्ष अपनी बात रखी।

प्रशांत किशोर यूथ केएलवी के लालगंज प्रखंड संयोजक जनार्दन सिंह ने बताया कि वैशाली जिले के सभी प्रखंडों में जनसुराज संगठन का काम पूरा हो गया है। संस्था से समाज के बुद्धिजीवी वर्ग और सामाजिक अमन पसंद रोज जुड़ रहे हैं।

 377 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *