गोबिंदपुर बी पंचायत में बीडीओ के नेतृत्व में सरकार आपके द्वार का शुभारंभ

बीडीओ, प्रखंड प्रमुख व् जिप सदस्या ने दीप प्रज्वलित कर की शिविर का उद्घघाटन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के गोबिंदपुर बी पंचायत सचिवालय में 25 नवंबर को बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मधु कुमारी के नेतृत्व में भव्य रूप से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

जिसमें मुख्य रुप से तमाम पंचायत प्रतिनिधियों के अलावे बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, जिला परिषद सदस्य शहजादी बानो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थी। मौके पर दर्जनों छोटे छोटे स्टाॅलो के अलावे एक पुछताछ केंद्र भी बनाया गया था, ताकि की ग्रामीण रहिवासियों को अपने कार्य संबंधी कोई परेशानी ना हो।

इस अवसर पर बीडीओ मधु कुमारी, प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी तथा जिप सदस्या शहजादी बानो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। इस शिविर में भारी संख्या में रहिवासी पहुंचकर सरकारी योजनाओं के लाभ लेने के साथ साथ सरकारी दस्तावेजों मे सुधार का ऑन स्पॉट समाधान कराया।

जानकारी के अनुसार उक्त शिविर में वोटर कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि मे आए गड़बड़ीयो को सुधारने व नये बनाने के लिए आवेदन दिए गए। मौके पर बीडीओ ने जानकारी देते हुए बताई कि प्रखंड के सभी विभागों के अधिकारी इस शिविर में मौजूद है।

शिविर में हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि रहिवासियों यानी लाभूको का अधिक से अधिक समस्याओं का निदान हो तथा अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ लाभूको को दिया जा सके। उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना के लिए भी आवेदन संग्रह किए जा रहे हैं। जिसे आगे की कार्रवाई के लिए जिला भेजा जायेगा। इसमें चयनित लाभुको को जल्द से जल्द इसका लाभ पहुंचाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच के अलावे दवाईयां भी वितरण किए जा रहे हैं। इसके अलावा वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, हटाने आदि का भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं शिविर का निगरानी करते हुए समय समय पर शिविर का निरीक्षण भी करती है और समस्या ग्रस्त लाभूको को ऑन दा स्पॉट निदान कर दिया जा रहा है।

इस शिविर में मौजूद बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी ने मिडिया को बताया कि इस तरह के शिविर पिछले कुछ वर्षों से हर वर्ष लगाये जाते हैं, मगर बहुत सारे मामले ऐसे भी होते हैं जिसका निदान नही हो पाता और वह सिर्फ कागजी खानापूर्ति का हिस्सा बन कर रह जाती है। उन्होंने कहा कि पुर्व मे प्रधानमंत्री आवास योजना चल रहा था।

अब इसे अबुआ आवास योजना का नाम दिया गया है। सवाल उठता है कि सरकारे योजनाएं तो बनाती है, मगर वह योजना गरीबो तक कितना पहुंचा यह देखना भूल जाती है। जिस कारण जरुरतमंदों तक यह योजना पहुंच ही नहीं पाती है।

रहिवासी योजना से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने एक बड़ा सवाल यह खड़ा कर दी कि बेरमो प्रखंड मे रैयतो का अधिकांश जमीन सीसीएल और डीवीसी ने अधिग्रहण कर रैयतो को बेघर, बे-जमीन कर दिया है, जिन्हें आज तक ना तो नौकरी मिली और ना ही मुआवजा। अब सवाल उठता है कि जब रैयतो के पास उसका जमीन ही नहीं तो वे प्रधानमंत्री आवास योजना या फिर अबुआ आवास योजना का लाभ कहां से उठा पाएंगे।

उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि रैयतो की इस समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए और रैयतो यानी जमीन के मालिको को सीसीएल व डीवीसी से उसके हक व अधिकार दिलाना चाहिए या फिर रैयतो को उसका जमीन ही मुक्त करवा देना चाहिए, ताकि गरीब रैयत, किसान सरकारी आवास योजना का लाभ ले सके। तभी इस तरह के शिविर का आयोजन सार्थक साबित होगा।

जिला परिषद सदस्य शहजादी बानो ने कहा कि इस शिविर में भारी संख्या में रहिवासी भाग ले रहे हैं। उनकी समस्याओं के निदान के साथ साथ सरकारी योजनाओं का लाभ की जानकारी और उससे लाभ उठाने के लिए आवेदन भी लिए जा रहे हैं।

कहा कि इस तरह के शिविर से वैसे जरूरतमंदो को खास कर अधिक लाभ होता है जो प्रखंड व जिला कार्यालय का चक्कर नही लगा सकते। इस तरह के शिविर से आम ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी हासिल होती है।

बताता चलू कि इस शिविर में लगे स्टाॅलो का निरीक्षण बेरमो बीडीओ के अलावे जिला परिषद सदस्य व बेरमो प्रखंड प्रमुख स्वंय कर रही थी। वहीं शिविर में भारी भीड़ लगातार बनी हुई थी। मौके पर उपरोक्त के अलावे अर्चना कुमारी, गौरव कुमार, गुंजन कुमारी, सेविका गिरजा देवी, जलसहिया रीना देवी, रीता देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 118 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *