प्रखंड स्तरीय सत्यार्थी खेल मेला का शुभारंभ

प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह जिला के हद में गांवा प्रखंड के कौवई खेल मैदान में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन की अगुवाई में बच्चियों के लिए प्रखंड स्तरीय खेल कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। खेल कार्यक्रम की शुरुआत गांवा के प्रखंड विकास पदाधिकारी की अगुवाई में खेल मैदान में फ्लैग मार्च करते हुए किया गया।

यहां गांवा और तिसरी की फुटबॉल और कबड्डी विजेता टीम इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। यहां की विजेता टीम कोडरमा जिले में आयोजित हो रहे खेल मेला के मुख्य कार्यक्रम में भाग लेंगी। कार्यक्रम में बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि सभी बच्चों को खेल के प्रति प्रेरित किया जाना चाहिए।

इस प्रकार के कार्यक्रमों में बच्चियां भाग लें और आगे बढ़ें। जिला परिषद प्रतिनिधि ने कहा कि खास बच्चियों के लिए इस प्रकार के खेल मेला के आयोजन के लिए सत्यार्थी फाउंडेशन को बहुत साधुवाद। उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में बच्चे-बच्चियों की बेहतर शिक्षा और विकास हेतु सराहनीय कार्य किया गया है।

बच्चियों को बढ़ावा देने का यह बेहतर माध्यम है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि इस खेल मेला में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद। ऐसे कार्यक्रम का आयोजन खास कर बच्चियों के लिए विकास के द्वार खोलेगी।

भाग लेने वाली सभी बच्चियों से कहना चाहूंगा कि आप सभी शिक्षा को बढ़ावा दें और अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करिए। लगातार प्रयास करते रहिए। जीवन में प्रगति के लिए प्रतिस्पर्धा बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि हार और जीत मायने नहीं है, जरूरत है प्रयास में निरंतरता बनी रहे। आप सभी आगे बढ़कर क्षेत्र का नाम रौशन करें यही शुभकामना है।

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के राज्य परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिका सशक्तिकरण को बढ़ावा देना तथा बच्चियों को खेल की विधा में बढ़ावा देकर प्रतिभा को निखारने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि बच्चियां शिक्षा के साथ साथ खेल में भी नाम रौशन करें। बच्चियों को आगे लाने का बेहतर प्रयास के तहत यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

वहीं फाउंडेशन के जिला समन्वयक ने इस कार्यक्रम का समापन संबोधन में उपस्थित सभी पदाधिकारी गण एवं पंचायत प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन बच्चों के हक एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ साथ बच्चे की तस्करी, सामाजिक कुप्रथा जैसे बाल विवाह, बाल मजदूरी जैसे गंभीर समस्याओं के प्रति समाज में जागरूक करने का कार्य पिछले 12 वर्षों से कर रही है।

जिसका परिणाम आज सभी के सामने बच्चियों में छिपी प्रतिभा इस सत्यार्थी खेल मेला में देखने को मिल रहा है। यह परिणाम सामाजिक सहयोग और सहभागिता का है।

कार्यक्रम के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायत सचिव, पंचायत की मुखिया आदि प्रमुख जानो ने उत्क्रमित उच्य विद्यालय हरिहरपुर में फाउंडेशन द्वारा लगाए गए वाटर प्यूरीफाई का सभी ने विधिवत उद्घाटन किये गए।

कहा गया कि फाउंडेशन द्वारा तिसरी एवं गावां प्रखंड के स्कूलों में वाटर प्यूरीफाई लगाएं जाएंगे। कार्यक्रम में उपरोक्त सहित नीति आयोग सह बचपन बचाओ आंदोलन जिला समन्वयक सहित गिरिडीह कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के कार्यकर्ता संदीप नयन, आदि।

अमीत कुमार, उदय राय, शिवशक्ति कुमार, भरत पाठक, अजय पाठक, छोटेलाल पांडेय, भीम चौधरी, राजेश, राजेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजू, बैंकेटेश, नीरज, पंकज, सतीश, तरुण, जीवाधर, पंकज आदि उपस्थित थे।

 110 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *