नवनिर्मित पीएम आवास में तीन लाभुकों को मुखिया व पंसस ने कराया गृह प्रवेश

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में होसिर पश्चिमी पंचायत के जमकडीह में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवनिर्मित आवास में तीन लाभुकों को मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य ने गृह प्रवेश कराया।

बोकारो जिला (Bokaro District) के विभिन्न पंचायतों में सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कराया जा रहा है। इसी क्रम में 29 नवंबर को गोमियां प्रखंड के हद में होसिर पश्चिमी पंचायत के जमकडीह महली टोला में पूर्ण हुए आवासो में गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर पंचायत की मुखिया पार्वती देवी व पंचायत समिति सदस्य महेश रविदास ने संयुक्त रूप से तीन लाभुकों के आवास में गृह प्रवेश विधिवत फीता काटकर व नारियल फोड़ कर कराया।

इस अवसर पर पंचायत सेवक सलीम अंसारी व वार्ड सदस्य राजेश्वर साव मौजूद थे। गृह प्रवेश के मौके पर मुखिया पार्वती देवी व पंचायत समिति सदस्य महेश रविदास ने कहा कि भारत सरकार (Indian Government) का महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास पंचायत मे गांवों के योग्य लाभुको को चुनकर आवास निर्माण करवाना है। कहा गया कि विभाग के दिशा -निर्देशानुसार जिन लाभुकों का अवास पूर्ण हो गया है। उन लाभुकों के घरों पर पहुंचकर गृह प्रवेश कराया गया।

मौके पर पंचायत स्वयं सेवक अशोक रविदास व गिरधारी कुमार रविदास, झारखंड समृद्धि ट्र्स्ट के सचिव रंजीत कुमार, बालगोविन्द महली सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

 200 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *