खदान क्षेत्र के एनसीपी एरिया में जंगली हाथी से सेल कर्मियों में खलबली

एस. के. पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड-उड़ीसा राज्य की सीमा पर सारंडा जंगल स्थित सेल की गुवा लौह अयस्क खादान के एनसीपी एरिया में बीते 3 अप्रैल की रात लगभग 11.30 बजे एक जंगली हाथी के आने से सेलकर्मियों व अन्य में खलबली मची रही।

कई लोग हाथी के आने की खबर के बाद उक्त पहाड़ी क्षेत्र से भागकर नीचे उतर आये। हालांकि उक्त हाथी लोगों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल की सुबह सेल के कुछ अधिकारी व सीआईएसएफ (CISF) के जवान गुवा खादान के एनसीपी पहाड़ी पर गये, ताकि उक्त हाथी की वर्तमान स्थिति व लोकेशन (Location) का पता लगाया जा सके। ऐसी बाते कहीं जा रही है कि उक्त हाथी खादान क्षेत्र की पहाड़ी से उतर कर सारंडा के घने जंगलों की तरफ चली गई।

उल्लेखनीय है कि आये दिन सारंडा के विभिन्न क्षेत्रों में हाथियों की गतिविधियां देखी जा रही है। हाथी पानी व खाने की तलाश में इधर, उधर भटक रहे हैं। वर्तमान में सारंडा जंगल के सभी क्षेत्रों में महुआ पेड़ से महुआ गिर रहा है।

महुआ को हाथी बहुत चाव से खाते हैं। उक्त तथ्यों की पुष्टि करते हुए सारण्डा को-ऑर्डिनेटर विपीन प्रधान ने बताया कि जंगल में आए दिन हाथी जल के अतिरिक्त खाने पीने के सामग्री की खोज के साथ साथ जंगल के आग से प्रभावित हो इधर उधर आ जा रहे है। उन्होंने बताया कि आग से प्रभावित होने के कारण विगत दो दिन पूर्व माइंस क्षेत्र में हाथी को भटकते देख गया।

 151 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *