रजवार कल्याण समिति की बैठक में बच्चों की शिक्षा पर दिया गया जोर

बच्चों के मोबाईल उपयोग पर लगाया पाबंदी

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarwar block) के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत के झुंझको बस्ती के खास ‘सलगाबारी’ टोला में बीते 2 जनवरी को अपराह्न रजवार कल्याण समिति द्वारा जाति समाज की एक आवश्यक बैठक समिति के अध्यक्ष बिनोद बिहारी रजवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में काफी संख्या में टोला के पुरुष व महिला उपस्थित थे।

बैठक में सर्वप्रथम इस बात पर निराशा व्यक्त की गई कि आज की परिस्थति में युवावर्ग से लेकर स्कूली बच्चे तक मोबाईल के उपयोग के चलते शिक्षा पर कम ध्यान देने लगे हैं।इससे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होने की संभावना कत्तई नही दिखती।

विवश होकर ग्रामीणों ने पांच मुख्य विंदुओ पर मंथन कर उपस्थित पचास से अधिक युवक व बच्चों को शपथ दिलाई। ग्रामीणों ने बैठक में रजवार कल्याण समिति के पुनर्गठन, शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने, सामाजिक कार्यों में सहभागिता निभाने, आदि।

अभिभावकों की निगरानी में ही बच्चे मोबाईल (Mobile) देखें, समय पर पाबंदी सहित मोबाईल में गेम खेलने पर पाबंदी आदि मुद्दों पर मंथन हुआ। साथ ही युवकों व बच्चों को शिक्षा के प्रति रुचि दिखाने का शपथ दिलाई गई।

मौके पर ग्राम प्रधान श्याम रजवार, शिक्षक नटवरलाल रजवार, बिसून रजवार सहित धीरन, मुकेश, टेकलाल, रोहित, बबलू, दिलीप, मनु, सुनील, अनिल, हेमंत, बिस्टू, बिनोद, नागेश्वर, कौशल रजवार, आदि।

अयोध्या, लालू, राजेश, बलदेव, नकुल, कालीचरण, दिनेश, हुलास, शंकर, दुलेश्वर, गंगाधर राम, पंकज, वकील, संजय, बिसुन, किसून, हरि, गणेश, दामोदर, राजकुमार, भागीरथ, प्यारी, रूपलाल आदि ग्रामीण सह अभिभावक उपस्थित थे।

 321 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *