प्रथम चरण में वैशाली जिले के 16 प्रखंडों के 278 पंचायत सोलर लाईट से होंगे जगमग

प्रहरी संवाददाता/सोनपुर (सारण)। वैशाली जिले में पथम चरण में सभी 16 प्रखंडों के 278 पंचायतों के पहले चार वार्डो में सोलर स्ट्रीट लाईट लगाना है। इसके लिये तीन एजेंसियों का चयन किया गया है, जिसमें राम सागर कंस्ट्रक्शन, मे. फोटोनिक वाटर टेक्नीकल प्राईवेट लिमिटेड एवं मे. सैन इनर्जी सोल्यूशन शामिल है।

वैशाली जिले के विभिन्न गांवों को रोशन करने एवं रात के समय रास्ते में होनेवाली समस्या दूर करने के लिए बिहार सरकार की मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाईट योजना की जिलाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं बेड़ा के द्वारा चयनित कार्यकारी एजेंसियों के साथ समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने उपरोक्त जानकारी दी।

जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि वैशाली जिला के राजापाकर प्रखंड के 13 पंचायत, देसरी के 7 पंचायत एवं पातेपुर के 2 पंचायतों के चार-चार वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगा दिया गया है। इस पर सभी प्रखंड के सभी पंचायतों में अभी तक कार्य प्रारंभ नही होने के बारे में जिलाधिकारी द्वारा पूछताछ की गयी।

समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी मीणा द्वारा हर हाल में 26 अप्रैल तक सभी प्रखंडों के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दिलाते हुए एजेन्सी को कार्यादेश निर्गत करने का निर्देश दिया गया। साथ हीं तीनों एजेन्सियों के प्रतिनिधियों से किस तारीख से कौन से प्रखंड में कार्य प्रारम्भ करेंगे की जानकारी प्राप्त की गयी।

एजेन्सी के प्रतिनिधियों ने बताया कि महनार एवं सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में 26 अप्रैल से तथा बिदुपुर एवं राघोपुर प्रखंड में 28 अप्रैल से कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। इसके अलावा भगवानपुर, वैशाली, पटेढ़ी बेलसर, लालगंज, चेहराकला, गोरौल, हाजीपुर व् अन्य सभी प्रखंडों में 2 मई से 5 मई के बीच कार्य प्रारम्भ कराया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिस प्रखंड में कार्य प्रारंभ हो वहाँ प्रखंड के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। एक बार कार्य प्रारंभ होने के बाद इसमें बाधा नहीं आनी चाहिए। सभी उपकरणों की आपूर्ति ससमय सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्यों को गति दिया जाय।

अगर जरूरी हो तो बिजली विभाग से समन्वय स्थापित कर कुशल मैन पावर प्राप्त किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखंड के पंचायत पदाधिकारी किये गये कार्यों के विरूद्ध नियमानुसार भुगतान कराना सुनिश्चित करायेंगे एवं एक वाट्सऐप ग्रुप बनायेंगे जिस पर प्रतिदिन के कार्यों का फोटो शेयर करेंगे। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को प्रतिदिन कार्यों के प्रगति का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया।

 136 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *