फाइनल में एमएआरबी ने गुवा अकादमी को 52 रन से पराजित कर खिताब पर किया कब्जा

विजेता टीम को 50 हजार एवं उप विजेता को 25 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में सेल की गुवा क्लब फुटबॉल मैदान में 28 मई को आयोजित चैम्पियन ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में एमएआरबी एकादश ने गुवा क्रिकेट अकादमी को 52 रन से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया विजेता टीम को 50 हजार एवं उप विजेता टीम को 25 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया।

खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि गुवा के सीजीएम बीके गिरी, महिला समिति की अध्यक्ष स्मिता गिरी, नारायण पंडा, डॉक्टर सीके मंडल, डॉक्टर विप्लव दास, प्रकाश चंद्र, मुखिया चांदमनी लागुरी, मुखिया पद्मिनी लागुरी ने संयुक्‍त रूप से विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरस्‍कार प्रदान किए।

जानकारी के अनुसार फाइनल मैच (Final Match) में गुवा क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। एमएआरबी एकादश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए।

निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुवा क्रिकेट अकादमी 12 ओवर में 3 विकेट खोकर 106 रन ही बना पाई। फाइनल मुकाबले में सुधाकर नायक ने 23 बॉल में सर्वाधिक 51 रन, जबकि विजय बहादुर ने 33 बॉल में 40 रन बनाए।

प्रतियोगिता के मैन ऑफ द मैच व सीरीज का पुरस्कार सुधाकर नायक, बेस्ट फिल्डर अनिकेत सिंह, बेस्ट गेंदबाज चंदन गोप को दिया गया। यह प्रतियोगिता 15 मई से प्रारंभ था जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया।

पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित गुवा के सीजीएम बीके गिरी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि स्वस्थ मन से ही शरीर का विकास होता है। आपस में भाईचारा के साथ खेल का आनंद लें।

इस दौरान चैंपियन ट्रॉफी गुवा कमिटी (Champion Trophy Gua Committee) की ओर से राहुल गोच्छाईत, अमरदीप केसरी, कौशिक गोच्छाईत, पीयूष सिंह, संदीप दास, ललित तांती, अनिल गोप, गणेश दास, सतीश दास, सुजीत राय, अभिमन्यु मेहता, अनिकेत सिंह, विक्की सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

 261 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *