सांस्कृतिक संध्या में झूमे दर्शक, देशभक्ति मय हुआ माहौल

हर घर तिरंगा अभियान की जागरूकता को लेकर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला प्रशासन (Bokaro District Administration) द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बोकारो क्लब में 12 अगस्त को सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, बेरमो विधायक कुमार जय मंगल (अनुप सिंह), बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी, जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्ता सादात अनवर एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों तथा प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न नन्हें कलाकारों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य के माध्यम से दर्शकों में देशभक्ति का संचार किया। सेक्टर-12 स्थित पेंटाकोस्टल असेंबली स्कूल के छात्रों ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं, आदि।

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जरीडीह के छात्रों ने संथाली गीत मेरा झारखंड प्यारा झारखंड, सेक्टर पांच स्थित जीजीपीएस स्कूल के छात्रों ने मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती, चिरा चास स्थित रेनबो पब्लिक स्कूल के छात्रों ने एक रहे हैं एक रहेंगे, आदि।

सेक्टर चार स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public School) के छात्रों ने मैं रहूं या ना रहूं भारत ये रहना चाहिए, दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जागों मेरे देश, सेक्टर पांच स्थित अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जय हो, सीआरपीएफ 24 वी. बटालियन के जवानों ने भी इस कार्यक्रम में देश के हम हैं रक्षक अपनी अनोखी अंदाज में प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।

एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों पर रंगारंग नृत्य प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों के मन को खूब भाया तथा सभी को झुमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में बैंड पार्टी टीम सेलीब्रेशन ने भी अपने गीत और मधुर संगीत संदेशे से आते हैं, मेरे देश की धरती, जो खून गिरा पर्वत पर, जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी ने सबकों देश भक्ति धुनों पर झुमने पर मजबूर कर दिया।

जानकारी के अनुसार हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए बोकारो जिला प्रशासन ने 4.5 लाख तिरंगा आम जनों के बीच वितरण किया है। जिले में संचालित विभिन्न सरकारी – गैर सरकारी औद्योगिक इकाइयों ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के माध्यम से जिला प्रशासन को तिरंगा उपलब्ध कराया।

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सांसद, विधायक एवं उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सांकेतिक रूप से उपस्थित सांसद, विधायकों, पुलिस अधीक्षक, सीआरपीएफ समादेष्टा आदि को तिरंगा सौंपा। उपस्थित प्रमुख जनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल विद्यालयों के समन्वयक शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन सबों ने एक स्वर में राष्ट्रीय गान जन गण मन… गाकर किया। मौके पर जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी, कर्मी, प्रतिनिधि, आम जनता, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक, छात्र – छात्राएं आदि उपस्थित थे।

 212 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *