बेरमो जिला की घोषणा नहीं हुई तो किया जायेगा बेरमो बंद व् आत्मदाह

महाजुटान में उपस्थित वक्ताओं ने आंदोलन तेज करने की घोषणा की

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा बेरमो को जिला बनाने को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। धरना पर बैठे जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक का 31वां दिन भी धरना प्रदर्शन पर भी धरना जारी रहा है।

जानकारी के अनुसार धरना के 31वें दिन 5 जनवरी को बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर महजुटान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महजुटान कार्यक्रम में अनुमंडल के विभिन्न पंचायतों से सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। महा जुटान कार्यक्रम जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

महा जुटान में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 26 जनवरी तक यदि बेरमो को जिला बनाने की घोषणा सरकार नही करती है तो 29 जनवरी को सम्पूर्ण बेरमो बंदी का आह्वान समिति द्वारा की गई है। इस बंदी में जीवन रक्षक सामग्री एवं वाहन को मुक्त रखा गया है।

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी ने कहा कि जरूरत पड़ी तो 2024 में होनेवाले आम चुनाव में वोट बहिष्कार किया जायेगा। तेनुघाट के पंसस अजीत कुमार पांडेय ने कहा कि जल्द जिला नही बना तो इसी मंच के सामने जरूरत पड़ी तो वे आत्म दाह करेंगे। मंच संचालन मिथुन चंद्रवंशी तथा धन्यवाद ज्ञापन चितरंजन साव ने किया।

इससे पूर्व सभी गणमान्य जनों ने तेनुघाट चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। लगातार धरना प्रदर्शन में रात्रि सहयोगी के रूप में समिति के सह संयोजक कुलदीप प्रजापति, मिथुन चंद्रवंशी, मुकेश कुमार, मुन्ना श्रीवास्तव, सेवा गंझु लगे है।

इस अवसर पर महाजुटान में बेरमो जिला बनाने का समर्थन देने पहुंचे भाजपा नेता प्रकाश सिंह, सीपीआई के सुजीत कुमार घोष, आफताब आलम, सीपीआई एम के भागीरथ शर्मा, श्याम बिहारी सिंह दिनकर, गोमियां प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े, समीर कुमार सेन, सोशलिस्ट पार्टी लोहिया के मृणाल कांति देव, दिनेश यादव, माला कुमारी, तेनुघाट मुखिया नीलम श्रीवास्तव, रेखा देवी, आदि।

बिंदु देवी, विनोद विश्वकर्मा, बलराम रजक, पार्वती देवी, बबीता कुमारी, शैरून निशा, संध्या मिश्रा, गीता देवी, शोभा देवी, सीमा महतो, उर्मिला देवी, कथारा पंचायत के पंसस निभा देवी, दुलारी देवी, सुनिता देवी, प्रखड़ महिला पत्रकार अलका मिश्रा, लक्षमण लहरे, सुरज कुमार सिंह, महावीर रविदास, शालीग्राम प्रसाद, राम किंकर पांडेय, बलराम रजक, बिंदू देवी, आदि।

रहमतु निशा, पुष्पा देवी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो, राम बल्लभ महतो, बासु कुमार डे, अभिषेक मिश्रा, आनन्द श्रीवास्तव, सुभाष कटरियार, वकील महतो, पुनीत लाल प्रजापति, अजय कुमार कपूर, निरंजन महतो, संजय डे, प्रताप कुमार, महुआ कारक, पुष्पा हंस, मुनमुन कुमारी, हसीना खातून, रियाज अंसारी सहित कई सैकड़ो रहिवासी उपस्थित थे।

 84 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *