राम चरित मानस महायज्ञ के परिक्रमा में उमड़े सैकड़ो श्रद्धालु

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के करगली गेट स्थित दुर्गा मंडप परिसर में नौ दिवसीय 64 वाँ श्री श्री राम चरित मानस महायज्ञ में परिक्रमा को लेकर चतुर्थ दिन 5 मार्च को श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी। यहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने परिक्रमा कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की।

बीते 63 वर्षो से यहां प्रतिवर्ष आयोजित होनेवाले राम चरित मानस महायज्ञ को लेकर आसपास के श्रद्धालुओं में खासा उत्साह समाहित रहता है। इस बार नौ दिवसीय महायज्ञ से करगली गेट सहित आसपास का क्षेत्र भक्तिमय हो गया।

यज्ञ में मध्य प्रदेश के उज्जैन से आए आनंद स्वरूप बाल कृष्ण गणेश महराज ने कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्श का अनुसरण करें। इस कलयुग में भी रामराज की स्थापना की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि राम चरित्र मानस मानवता की संपूर्ण व्याख्या है। गोस्वामी तुलसीदास ने मानव जाति के लिए कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया है। संसार के लोग रामायण का अनुसरण करें। सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी प्रमोद सिंह, मनोज सिंह, सुशील सिंह, राघवेंद्र सिंह, मनोज चौधरी, शक्ति मंडल, गजेंद्र प्रसाद सिंह, निरंजन सिंह, अर्चना सिंह, सत्येंद्र ठाकुर, रमेश सिंह आदि का सराहनीय योगदान देखा जा रहा है।

 142 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *