शिविर में सौ लोगों को लगा कोरोना रोधी टीका

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा हाई स्कूल (High school) परिसर में 15 जनवरी को कोरोना रोधी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 15 से 18 साल तक के युवाओं के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की गयी थी। शिविर में कुल एक सौ युवाओं को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। उक्त जानकारी शिविर के सीएचओ प्रमिला डांग ने दी।

उन्होंने बताया कि उक्त शिविर में आसपास के युवाओं को कोवैक्सीन का टीका लगाया गया। इस कार्य में उनके साथ एएनएम स्नेहलता कुमारी (ANM Snehlata kumari), सविता कुमारी के अलावा उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष यादव, शिक्षिका नूतन कुमारी बाला, शिव मंदिर कथारा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक पवन कुमार सिंह एवं समाजसेवी बैरिस्टर सिंह का अहम योगदान रहा।

शिविर में स्थानीय मुखिया की अनुपस्थिति लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। इस संबंध में पुछे जाने पर बोरिया दक्षिणी पंचायत के मुखिया घनश्याम प्रसाद ने बताया कि अस्वस्थता के कारण वे उक्त शिविर में नहीं जा सके, जबकि उनके द्वारा शिविर आयोजन को लेकर तमाम व्यवस्था कर दी गई थी।

 139 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *