जबरन सफाईकर्मी का शवदाह कराने से मानवता शर्मशार-नागरिक समाज

जबरदस्ती शवदाह घटना की जांच व दोषी अधिकारियों पर हो कार्रवाई-सुरेन्द्र

प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। आधी रात को पुलिस द्वारा जबरदस्ती सफाईकर्मी रामसेवक राम का शवदाह कराये जाने की घटना मानवता को शर्मसार कर दिया है।

इसे शर्मनाक करने वाली घटना बताते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच एवं दोषी पुलिस पर कार्रवाई करने, पटोरी जहरीली शराब कांड में सेना के जवान समेत 6 लोगों की मौत की जांच एवं दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने,आदि।

शराब पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, लोगों से शराब का सेवन नहीं करने की आग्रह को लेकर 7 नवंबर को नागरिक समाज समस्तीपुर के बैनर तले शहर के मवेशी अस्पताल से जागरूकता मार्च निकाला गया।

अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर नारे लगाते कार्यकर्ता सर्किट हाउस (Circuit house) के करीब पहुंचे। मौके पर मार्च सभा में तब्दील हो गया। अध्यक्षता नागरिक समाज के सेवानिवृत्त फौजी रामबली सिंह ने किया।

सभा को मानवाधिकार कार्यकर्ता मो. सगीर, मनोज शर्मा, शिक्षक जीतेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद सुखदेव सहनी, सोनू, विश्वनाथ गुप्ता, मनोज सिंह आदि ने संबोधित किया।

बतौर अतिथि सभा को संबोधित करते हुए चर्चित आंदोलनकारी सह भाकपा माले नेता कॉ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कथित रोसड़ा हाजत में पुलिस पिटाई से सफाईकर्मी रामसेवक राम की मौत निंदनीय तो है ही, साथ ही सबूत मिटाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा जबरदस्ती अर्ध रात्री में मृतक का शवदाह करा देना मानवता को शर्मशार करने वाली घटना के साथ तानाशाही भरा यूपी मॉडल कदम है।

नागरिक समाज इस कुकृत्य की घोर निंदा करते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच एवं दोषी अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग करती है।

माले नेता ने पटोरी जहरीली शराब का़ंड में सेना के 2 जवानों समेत कुल 6 से अधिक लोगों की मौत की उच्च स्तरीय जांच, मृतक के परिजनों को मुआवजा एवं दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की।

 153 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *