कोलियरी वर्कशॉप में सेवानिवृत वरीय अभियंता का सम्मान सह विदाई समारोह

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना में कार्यरत वरीय अभियंता अजय कुमार सिंह की सेवनिवृति पर 3 फरवरी को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यहां उपस्थित कामगारों ने उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया।

ज्ञात हो कि, वरीय अभियंता सिंह बीते 31 जनवरी को सेवानिवृत हो गए थे। इसे लेकर यहां विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी परमानन्द गुईन तथा संचालन ललेन्द्र ओझा ने किया।

जारंगडीह कोलियरी वर्कशॉप में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह के अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक उत्खनन जे एस पैकरा ने कहा कि वरीय अभियंता अजय कुमार सिंह को वे लगभग डेढ़ साल से जानते हैं। इनकी काबिलियत बहुत ही अच्छा रहा हैं।

इनकी कार्यदक्षता काबिले तारीफ रहा है। उन्होंने कहा कि लोग जब ज्वाइन करते हैं उसी समय सेवानिवृति का समय निर्धारित हो जाता है। इनके जीवन की दूसरी पारी अब शुरु होने जा रहा है। ये अच्छे से अब अपने परिवार को समय दे सकेंगे।

परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन ने कहा कि मुझे इनके साथ कम समय काम करने का मौका मिला। इनके साथ जो फीड बैक मिला वह काफी सराहनीय रहा। मैनेजर दुर्गेश कुमार सिन्हा ने कहा कि वरीय अभियंता सिंह केवल कार्य कुशल ही नहीं मधुर व्यवहार के भी धनी रहे हैं।

मुख्य अभियंता स्वांग परियोजना अभिजीत दत्ता ने कहा कि सिंह मेरे साथ जितने दिन कार्य किए काफी दक्षता पूर्ण इनका कार्य दक्षता दिखाई पड़ा। वर्कशॉप के परियोजना अभियंता विशाल शर्मा ने कहा कि ये केवल एक अच्छे अभियंता ही नहीं बल्कि अच्छे अभिभावक भी हैं। इनके सानिध्य में उन्हें बहुत कुछ सिखने का मौका मिला।

समारोह का संचालन कर रहे ललेन्द्र ओझा ने कहा कि इनका कंपनी के प्रति सोच सराहनीय था। उन्होंने अपने दायित्वो को पूरा करते हुए कंपनी को ऊंचाई तक पहुंचाने में दृढ़ संकल्पित रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वे जब वर्ष 2016 में जारंगडीह वर्कशॉप में योगदान दिए थे तब से सेवनिवृत्ति तक एक दूसरे के प्रति सौहार्द का संबंध बनाए रखे है। चाहे वह अधिकारी हो या कर्मी। इन्होंने कभी भी अधिकारी और कर्मचारी में फर्क नहीं होने दिया। इनकी कमी हम सभी को बहुत खलेगा।

मौके पर उपरोक्त के अलावा खान प्रबंधक नीरज कुमार सिंह, सेफ्टी प्रबंधक संतोष कुमार, उप प्रबंधक लोकेश लोहार, सुरेश किस्कू सहित कामगार जीतेन्द्र पासवान, नेमचंद मंडल, रामाधार विश्वकर्मा, संजय कुमार, रवी कुमार, मो. नसीम, सोभरण, जे जे सांगा, दयाल कुमार दास, अनिल शर्मा, अजय रविदास, एस चक्रवर्ती, मोहन महतो, राजेंद्र तिवारी, अनिल बाउरी, बलमा, विष्णु जेना, हसीना खातून, सोना मझिआइन आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर वरीय अभियंता सिंह को कामगारों द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर, माला तथा शॉल ओढ़ाकर एवं हैंड बैग आदि सामग्री देकर सम्मानित किया गया।

 139 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *