चास नगर निगम में पीएम आवास के 82 लाभुकों को दिया गया गृह

अपर नगर आयुक्त द्वारा लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया
अबतक 5534 लाभुकों का आवास निर्माण कराया गया, जिसमें 3736 आवास निर्माण पूरा कर लिया गया- अपर नगर आयुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के छठे वर्षगाठ के अवसर पर 25 जून को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में चास के अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 82 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि चास नगर निगम क्षेत्र में 6329 लाभुकों का सलेक्शन किया गया था, जिसमें 795 लाभुकों ने वापस कर दिया गया। शेष बचे 5534 लाभुकों का आवास निर्माण कराया गया, जिसमें 3736 लाभुकों का आवास निर्माण पूरा कर लिया गया है। उक्त 3736 आवासों में से 82 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। बाकी बचे लाभुकों को भी बहुत जल्द गृह प्रवेश करा दिया जाएगा।

अपर नगर आयुक्त सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवास में दो कमरा, एक रसोई घर और एक शौचालय है। यह एक परिवार के रहने के लिए काफी अच्छा है। सरकार गरीबों को सम्मान देने का काम कर रही है। सरकार हर योजना का लाभ गरीबों को सीधे दे रही है, जो एक बेहतर प्रयास है। उन्होंने बताया कि आज विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर चास नगर निगम क्षेत्र के 82 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया।

गृह प्रवेश हेतु सभी लाभुकों को नारियल व पूजन सामग्री सहित पौधा भी दिया गया। सभी लाभुकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश का पालन करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि अपने नए घर में प्रवेश करने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी लाभुकों ने सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन के अलावे नगर प्रबंधक, पीएमसी व लाभुक उपस्थित थे।

 200 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *