नहीं रुक रहा वैशाली की सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों का कहर

सड़क हादसे में तीन की घटनास्थल पर ही मौत
संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। वैशाली जिले में सड़क हादसे लगातार हो रहे हैं। कभी एक बाईक सवार तो कभी दो बाईक सवार। फिर कभी बस हादसों में लोगों की मौत का होना तो कभी तेज रफ्तार वाहनों का तांडव। यहाँ इस प्रकार के सड़क हादसो में कई लोगों की जान यूहीं चली जाती हैं।
यह कोई अतिशयोक्ति नहीं, बल्कि हकीकत बन चुका है। ऐसा ही एक हादसा बीते 12 फरवरी की सुबह हुई। जिसमें राष्ट्रीय उच्च पथ 22 पर मुजफ्फरपुर हाजीपुर (Muzaffarpur Hazipur) मार्ग पर भगवानपुर प्रखंड के हद में रतनपुरा ग्राम (Ratnapura village)  के निकट सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई। दुर्घटना के क्रम में कार पर सवार चार लोग गम्भीर रूप में जख्मी हो गये। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।
*तेज रफ्तार बस की ठोकर से हुआ हादसा*
जानकारी के अनुसार भगवानपुर थानें के रतनपुरा ग्राम के समीप हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एनएच 22 पर दुर्घटना के तुरंत बाद काफी भीड़ जुट गई और आक्रोशित होकर आगजनी भी करने लगी। जब एक सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही तीन की मौत हो गई। बाकि चार जो कार पर सवार थे, समाचार प्रेषण तक जख्मी होकर इलाजरत थे।
*कुछ दिन पूर्व पुलिस लाईन के समीप हुआ था हादसा*
कुछ ही दिन पहले हाजीपुर पुलिस लाईन के सामने उसी एन एच पर सड़क हादसा हुआ था। वह भी एक भीषण सड़क हादसा ही था। जिसमें मौत हुई थी। सभी पीड़ित अररिया निवासी थे। एक तरफ सड़क हादसे का लगातार होना और दूसरी तरफ ट्रैफिक नियंत्रण मामले में जगह जगह लापरवाही भी नजर आती है। इधर कुछ समझदार लोगों ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि लेन ड्राईविंग जागरूकता के प्रति सख्त नजरिए के बाद हो सकता है कि हादसों में कुछ कमी आए।

 235 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *