हाथियों की झूंड विभिन्न गांवों में मचा रहे हैं तांडव

जंगली हांथी ने पिछले वर्ष एक महिला की ले ली थी जान

जिप सदस्या और पंसस ने प्रभावित गांव का किया दौरा

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य सरोज देवी तथा पंचायत समिति सदस्य तारा देवी ने 2 जनवरी को शीतलहरी और हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने के बाद भी चकला पंचायत के तिलैयादार और बालुमाथ के बलबल गांव पहुंचकर हांथी से प्रभावित घरों का मुआयना किया। साथ हीं ग्रामीणों से मिलकर जानकारी ली।

इस अवसर पर जिला सदस्या सरोज देवी ने गांव से लौटकर बताया कि इन गांवों में इन दिनों जंगली हाथियों के झूंड ने एक सप्ताह से आंतक मचाए हुए हैं।

उन्होंने बताया कि कई घरों को हांथियों ने निशाना बनाते हुए तहस नहस कर दिया है। घरों को छतिग्रस्त कर दिए जाने से ग्रामीण रहिवासी खुले आसमान के निचे रहने को मजबूर हैं। रात होते ही जंगल से गांव में हांथी के प्रवेश किए जाने के कारण ग्रामीणों में भय फैल गया है। हांथियों के खौफ ग्रामीणों मे साफ दिखाई पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि हांथीयो ने तिलैयादामर के बलकू गंझु, जगदीश गंझु, गनेश गंझु, दशंई गंझु, मनोज गंझु, नरेश गंझु, प्रशाद गंझु, जागा गंझु, कीनू गंझु, रमेश गंझु, दिलीप गंझु समेत कई रहिवासियों का मकान, अनाज बर्बाद कर दिया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी हाथीयों ने एक महिला की जान ले चुके हैं।

जिप सदस्या ने आरोप लगाते हुए कहा कि वन विभाग हांथीयों के झुंड को भगाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। विभाग चाहती तो हांथीयों को खदेड़कर ग्रामीणों को हांथियों के आतंक से निजात दिला सकते थे।

इस अवसर पर वन विभाग से मिले 18 कंबल को जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, पंचायत समिति सदस्य तारा देवी, वन कर्मी बीरेंद्र कुमार, सतीश पांडेय ने तिलैयादामर गांव में प्रभावित परिवारों के बीच वितरण किया।

जानकारी के अनुसार चंदवा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य और चकला पंचायत समिति सदस्य ने इलाके से हांथियों की झूंड को भगाने, छतिग्रस्त हुए मकानों के बदले नया आवास देने तथा क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार से की है।

ग्रामीण क्षेत्र का दौरा के क्रम में लक्ष्मण कुशवाहा, अजय यादव, दशरथ ठाकुर, अमीत कुमार, गोबिंद गंझु, सुरेश गंझू, चेतलाल गंझु, सोमरी देवी, सबीता देवी, बदरी गंझू, तेतरी देवी, सुकरी देवी,जानकी देवी, सुनीता देवी आदि शामिल थे।

 148 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *