ग्रामीण क्षेत्रों में घुमकर जरुरतमंदो की करें मदद

प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। यहां उपस्थित सभी महिलाओं को सबसे पहले महिला दिवस (Women’s day) की बहुत-बहुत बधाई, साथ ही सभी से मेरा निवेदन है कि वह समाज में ऐसी महिलाएं जो अशिक्षित है या फिर अपने परिवार के सहयोग करने के लिए तत्पर रहते हैं, उनकी मदद करें। आप घर में खाली समय में जब रहते हैं तो आप लोग एक साथ ग्रामीण क्षेत्र में घूम कर जरूरतमंद महिलाओं की या जो भी व्यक्ति हो उनकी मदद अपने स्तर से करें। ऐसा कार्य करने में ना सिर्फ उसे बल्कि आपको भी अच्छा लगेगा। उक्त बातें तेनुघाट (Tenu ghat) में महिला दिवस के अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि तेनुघाट थाना प्रभारी पूनम कुजूर ने कही।
आगे कुजूर ने कहा कि आप सभी उन्हें साफ सफाई से रहने के लिए और किसी भी तरह का मेडिकल लाभ दिलाने की जानकारियां दें। हम महिलाएं कभी भी अपने कार्य से पीछे नहीं हटते हैं। हमेशा अपने काम को पूरा करने के लिए तत्पर रहते हैं। चाहे वह बाहर का काम हो या फिर घर का झाड़ू पोछा हो या फिर खाना बनाने का काम हमेशा बेझिझक बिना किसी भी थकान के पूरा करते हैं। सभा की अध्यक्षता कर रही तेनुघाट पंचायत की मुखिया रेखा सिन्हा ने कहा कि वह हर समय सभी की मदद करती और करती रहेगी। उन्होंने बताया कि कभी भी किसी भी क्षेत्र में बेटियां बेटों से कम नहीं है। जो काम बेटे कर सकता है वह बेटियां भी कर सकती हैं। बेटियों को प्रेरित करें।

इससे उनका हौसला बढ़ता है। सिन्हा ने बताया कि आगामी 26 मार्च को होली मिलन समारोह होगा। जिसमें सभी को आमंत्रित किया। इस मौके पर पूनम सिन्हा, रीता सिन्हा, अलका तिवारी, ममता सिन्हा, रीना सिन्हा, गौरी देवी, बीना विश्वकर्मा, रानी गुप्ता, शालिनी सिन्हा, ममता कटरियार, सुजाता प्रसाद, सुनीता सहाय, नीतू सिंह, आर्या अरुण, बिन्नी कुमारी, कमला देवी, कुंती देवी, अनीता गुप्ता, मंजू जयसवाल, सुधा देवी, जया सिन्हा, अलका सिन्हा, अर्पिता सिन्हा, मधु सिन्हा, रूपा सिंह, पूर्णिमा उपाध्याय सहित कई महिलाएं मौजूद थी। बैठक का मंच संचालन रमा कटरियार एवं मीरा प्रसाद, स्वागत भाषण सुनीता सिन्हा तथा धन्यवाद ज्ञापन रानी सहाय ने किया।

 739 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *