प्रहरी संवाददाता/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में सारंडा के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु चाईबासा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के दिशा निर्देश में बड़े पैमाने पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। यहां 13 नवंबर को मतदान होना है।
बताया जाता है कि 12 नवंबर को जिला के हद में गुवा थाना क्षेत्र में भी चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर पुलिस बलों की भारी तैनाती तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने पैदल मार्च कर मतदाताओं को बिना भय के अधिक से अधिक संख्या में अपने अपने बूथों पर जाकर निष्पक्ष मतदान की अपील की गई।
गुवा थाना प्रभारी नीतीश ने कहा कि नक्सल प्रभावित सारंडा के नुईया गांव स्थित मतदान केंद्र एवं रोवाम गांव स्थित मतदान केंद्र में शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा। बाकी अन्य मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे तक मतदान होगा। कहा कि तमाम बूथों पर सुरक्षा के बेहतर व्यवस्था व तमाम जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।
45 total views, 11 views today