मनरेगा के तहत चलकरी व् अंगवाली की 64 प्रतिवेदनों की सुनवाई

मैट्रिक की गणित विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली दक्षिणी के 32 एवं चलकरी उत्तरी के 32 मनरेगा के तहत किए गये योजनाओं पर ऑडिट टीम द्वारा जताए गये आपत्ति पर 16 फरवरी को दोनो पंचायत सचिवालयों में ग्राम सभा कर सुनवाई की गई।

जानकारी के अनुसार चलकरी उत्तरी पंचायत में जज के तौर पर पंचायत समिति सदस्य इंद्रजीत मंडल, समाजसेवी बसारत अंसारी, मनरेगा मजदूर, महिला ग्रुप की मंजू देवी आदि मंचासिन थी।

ऑडिट जांच प्रतिवेदन तैयार करने वालों में राजेश कुमार, मुकेश तिवारी, अजीत सोरेन आदि ने क्रमवार योजनाओं में लगे आरोपों को पढ़ा, जिसका निस्पादन जजों द्वारा लिखित रूप से जुर्माना व चेतावनी देकर योजना की त्रुटियों को सुधारने का निर्देश दिया गया। इस दौरान यहां संबंधित रोजगार सेवक रंजीत कुमार ने बीच में अपनी ओर से स्पष्टीकरण भी करते जा रहे थे।

इस अवसर पर उप मुखिया संजय मंडल, अरुण कुमार गिरि, अब्दुल कयूम, चुरामण केवट, रामदेव केवट, नितेश कुमार सहित कई महिला लाभुक भी उपस्थित थे।
अंगवाली दक्षिणी पंचायत सचिवालय की सभा में मंच पर जज बतौर प्रखंड कार्यालय के गोपाल टुडू, पंसस जीतलाल सोरेन, मजदूर किस्ता मांझी, महिला ग्रुप की सदस्या, रोजगार सेवक मो. सफीक आलम, पूर्व मुखिया अशोक प्रग्नैत, दुलीचंद मांझी आदि शामिल थे।

मैट्रिक गणित विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

एक अन्य जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में 16 फरवरी को मैट्रिक बोर्ड गणित विषयक परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। एचएम सह केंद्राधीक्षक अनिल सिंह के अनुसार यहां दुमंजिले कमरों में परीक्षा ली जा रही है।

यहां अंगवाली उच्च विद्यालय के 178, प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय तेनुघाट के 20 एवं +2 उच्च विद्यालय रांगामाटी के 45 यानि कुल 243 परीक्षार्थी में 242 परीक्षार्थी शामिल रहे। हरेक कक्ष में दो शिक्षक निगरानी कर रहे हैं, जबकि केंद्राधीक्षक के कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा की गतिविधियों की जायजा लिए जाने की व्यवस्था भी है। पुलिस कर्मी एवं दंडाधिकारी के तौर पर रुद्रेश्वर शर्मा प्रतिनियुक्त थे।

 121 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *