आम जनों से साक्षात्कार कार्यक्रम में 102 मामलों की सुनवाई

जनसमस्याओं का समुचित निराकरण होगा-डीएम

अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा के नेतृत्व में 17 मार्च को जिला समाहरणालय परिसर हाजीपुर में आम जनों से साक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 102 मामलों की सुनवाई कर त्वरित समाधान की पहल की गयी।

आम जनों से साक्षात्कार कार्यक्रम में वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से अपनी समस्याओं को लेकर आए रहिवासियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समुचित निराकरण होगा। प्रशासन इसके लिए सदैव सचेष्ट है।

उन्होंने मौके पर ही साक्षात्कार कार्यक्रम में आए 102 आवेदनों पर सुनवाई के पश्चात सम्बंधित विभागों को उचित कार्रवाई के लिए भेजने का निर्देश दिया। बताया जाता है कि शिकायत के अधिकांश मामले भूमि विवाद से संबंधित थे।

हाजीपुर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में डीएम मीणा ने जन समस्याओं की सुनवाई की। साक्षात्कार कार्यक्रम में राघोपुर अंचल के इब्राहिमाबाद ग्राम के कारू राय ने आवेदन देकर मांग की कि उनकी खरीदी गयी जमीन की मापी एवं सीमांकन कायम करायी जाय। राय का कहना था कि भूमि का सही सीमांकन एवं मापी नहीं होने के कारण गंभीर खतरा बना हुआ है।

उनके द्वारा जान-माल एवं फसल की सुरक्षा के मद्देनजर अपने खर्च पर मापी कराने एवं स्थायी पीलर लगाकर सीमांकन करने की मांग की गयी। उनके आवेदन को अंचलाधिकारी राघोपुर को जरूरी कार्रवाई के लिए भेज दिया गया।

सदर थाना क्षेत्र के पानापुर गौराही निवासी मो. रमजान ने दिग्घी कला गांव स्थित कब्रस्तान को अतिक्रमण मुक्त एवं सुरक्षित रखने के लिए चाहरदीवारी निर्माण करने की माँग की गयी।

यह भी बताया कि शव दफन करने के लिए यह एक मात्र कब्रीस्तान है। अतिक्रमणकारी अतिक्रमण करने में जुटे हैं। इस संबंध में सदर एसडीओ और एसडीपीओ को इस मामले की जाँच कर सुरक्षा व्यवस्था करने का आवश्यक निर्देश दिया गया।

गोरौल अंचल के ग्राम अख्तीयारपुर श्याम की एक बुजुर्ग महिला मधु देवी द्वारा आवेदन में बताया गया कि उनका सौतेला पुत्र शंकर राय द्वारा उनका भरण-पोषण नहीं किया जा रहा है तथा उनको घर तथा चल एवं अचल संपत्ति से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है।

वह वर्तमान में दूसरे के यहाँ शरण ले रखी है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी महुआ को सभी जरूरी जाँच करते हुए उनके भरण-पोषण सहित सभी जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

भगवानपुर थाना के हद में ग्राम रहसा के तारकेश्वर राय द्वारा बताया गया कि अतिक्रमणवाद में नोटिस भेजा गया है। उनका कहना था कि भूमि का पूरा मापी कराने के बाद ही जमीन खाली कराने का आदेश दिया जाय। गोरौल अंचल के असदपुर मैमरा के रामशंकर साह ने बताया कि केवाला अंतर्गत गैर निर्माण भूमि करके लिखा गया है, जबकि उस भूमि पर पक्का मकान निर्मित है।

उनके द्वारा इसका भौतिक रूप से जांच करा लेने की मांग की गयी, ताकि सरकार को राजस्व की क्षति न हो। उनके आवेदन को अंचलाधिकारी गोरौल को जरूरी कार्रवाई के लिए भेजा गया।

जन साक्षात्कार कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर अरूण कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जनशिकायत सोनाली सहित अन्य विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 84 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *