स्वास्थ्य केंद्र साड़म जल्द होगा चालू-सुनिता देवी

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में साड़म स्थित स्वास्थ्य केन्द्र को जल्द चालू कराया जायेगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर उनके द्वारा प्रयास जारी है। उक्त बातें जिला परिषद बोकारो की अध्यक्षा सुनिता देवी 8 अक्टूबर को कही।

जानकारी के अनुसार साड़म पश्चिमी पंचायत स्थित संतोषी माता मंदिर के समीप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) की बिल्डिंग एवं स्टाफ बिल्डिंग का निरीक्षण करने के लिए 8 अक्टूबर को मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बोकारो अभय कुमार पूरी टीम के साथ पहुंचे। बीते एक दिन पूर्व ही स्वास्थ विभाग की जिला स्तरीय बैठक में ज़िप अध्यक्षा सुनीता देवी ने यह बात रखी थी कि जिले में बहुत सारे स्वास्थ विभाग की बिल्डिंग बनकर तैयार है, किन्तु उसमें ताला लटक रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी संज्ञान में लेते हुए उप स्वास्थ्य केंद्र साथ गोमियां के साथ साड़म का निरीक्षण किया। जिसमें मुख्य रूप से जिप अध्यक्षा सुनीता देवी मौजूद रही। वही जांच टीम को ज़िप अध्यक्षा सुनिता देवी ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द साड़म सहित अन्य बंद पड़े अस्पताल को चालू किया जाए। इस तरह के जितने भी सरकार द्वारा अस्पताल बनाए गए हैं वह सभी को चिन्हित कर अग्रसर कार्रवाई किया जाय।

बताया जाता है कि मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक यह बिल्डिंग मेरे विभाग को नही सौपा गया है। इसे विभाग की ओर से चालू कराने का प्रयास किया जायेगा। सिविल सर्जन ने कहा कि उक्त बैठक में जिप अध्यक्षा के द्वारा यह मेरे संज्ञान में आ चुका है, जिसका स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया हैं। आगे विभागीय स्तर पर कार्रवाई करेंगे।

वही समाजसेवी चितरंजन साव ने कहा की स्वास्थ्य केन्द्र की वर्तमान स्थिति ठीक नहीं है। यहां का रख रखाव और बेड सही नही है। विकास का कार्य सिर्फ कागज तक ही सिमट कर रह जाती है। आस पास के रहिवासियों को इससे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग की कि यहां जल्द बिल्डिंग को दुरुस्त करते हुए डॉक्टर की पूरी टीम की पोस्टिंग किया जाए। मौके पर मिथुन चंद्रवंशी, जीतलाल प्रजापति सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।

 100 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *