बेरमो में आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार के दूसरे चरण का अभियान बनकर तैयार

5100 घरों में एक ही समय आयोजन का लक्ष्य-मुकेश मिश्रा
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संरक्षण में बेरमो गायत्री परिवार (Bermo Gaytri family) तत्वावधान में 23 मई को “आपके द्वार पहुँचा हरिद्वार” अभियान के दूसरे चरण में एवं वर्तमान में वैश्विक कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए आगामी 26 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अंतराष्ट्रीय यज्ञ दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।
इस आशय की जानकारी देते हुये विश्व गायत्री परिवार के बेरमो प्रखंड समन्वयक मुकेश मिश्रा (Mukesh Mishra) ने बताया कि इस दिन प्रातः 8 बजे से 12 बजे दोपहर तक क्षेत्र के सभी श्रद्धालू यज्ञ में भाग लेंगें। साथ ही बोकारो जिला के सभी लोगों से विनम्र निवेदन है कि 26 मई को इस पावन अवसर पर सभी लोग अपने-अपने घरों में सपरिवार थोड़ा धुप लेकर अग्नि में उपास्य इष्ट देव के नाम से आहुति समर्पित अवश्य करें। सामूहिक रूप से आराधना करें कि ‘ईश्वर इस कोरोना वायरस से मानव जाति को बचाये।
मिश्रा ने बताया कि इसे लेकर विश्व गायत्री परिवार के सभी कार्यकर्ता, सदस्य व शिष्य भाई-बहन अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों से अपील भी कर रहे हैं l इस तरह पुरे बोकारो जिले में (5100) पांच हजार एक सौ घरों में एक ही वक्त आयोजन करने का लक्ष्य रखा गया है। जिले के सभी प्रखंडो के समन्वयकों के द्वारा इस कार्य को करने के लिए निर्देश दिया गया है। सभी समन्वयक अपने -अपने क्षेत्रों में जनता से संपर्क बनाये हुए हैं। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार समाचार के माध्यम से भी आम जनता से अपील करती है कि इस अभियान में शामिल अवश्य हो। अपने परिवार के साथ अपने ही घर में यज्ञ करें। यज्ञ करने में असुविधा हो तो एक दीपक जलाकर सामूहिक प्रार्थना अवश्य करें।

 235 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *