हार्दिक हुंडिया का मोदी के कार्यों का व्यंग चित्र द्वारा सकारात्मक संदेश का प्रयास

प्रभु श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के दिन मुंबई में हार्दिक पत्रिका का विमोचन

युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। देश आज़ादी का 75वाँ अनमोल महोत्सव मना रहा हैं।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कई ऐसे कार्य किये हैं, जिनकी चर्चा विश्व स्तर पर हैं।

हार्दिक हुंडिया ने कहा कि स्टार रिपोर्ट द्वारा ख़ास विशेषांक मोदी राज में हार्दिक का विमोचन अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन किया गया। कहा कि पीएम मोदी के 75 कार्यों को हमने व्यंग चित्र (कार्टून) द्वारा देश की जनता के सामने मैगजीन द्वारा लाया हैं।

विद्या की देवी माँ सरस्वती को बीते 28 जनवरी को मोदी राज में हार्दिक समर्पित किया। दूसरी प्रति मुंबई के जोगेश्वरी नेशनल हाईवे पर भगवान राम के मंदिर जाकर भगवान राम के चरणों में विमोचन किया। भगवान राम की अलौकिक मूर्ति को प्रतिदिन गुलाब चढ़ा कर भगवान को तिरंगा खेस भी पहनाया।

हार्दिक हुंडिया ने कहा कि मेरे लिये ये अनमोल पल था। मोदी राज में हार्दिक की तीसरी प्रति देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित किया। हुंडिया ने कहा कि 75 व्यंग चित्र जो व्यंग चित्रकार राज पाटिल ने तैयार किये हैं। विश्व को सकारात्मक संदेश देने वाले ये अनमोल व्यंग चित्र एक से बढ़कर एक हैं।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कपिल पाटिल, महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावन कुले, स्मिता सालस्कर, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता आसित मोदी, हीरा बाज़ार के मैन ऑफ द मिलेनियम भरत शाह, फ़िल्म और भवन निर्माता आनंद पंडित, युवा उद्योग पति मौलिक शाह, आशीष कोठारी, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी समीर वानखेड़े, वरिष्ठ धाराशास्त्री पंकज बाफ़ना, फ़िल्म अभिनेता मुकेश ऋषि, वरिष्ठ पत्रकार प्रेम शुक्ला, बाला कृष्णन, ब्राइट वाले योगेश लखानी, समाज सेवी राकेश कोठारी सहित अन्य मौजूद थे।

 130 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *