महाशिवरात्रि पर कुर्ला में गूंजा हर-हर महादेव

महाशिवरात्रि पर सज़ा अली दादा इस्टेट का शंकर मंदिर

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अमरदीप मित्र मंडल द्वारा दर्शन के बाद भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। कुर्ला पूर्व स्टेशन परिसर के अली दादा इस्टेट में स्थित श्री शंकर मंदिर में आयोजित महाशिवरात्रि को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया। अली दादा इस्टेट में विगत 70 वर्षों से सभी धर्म के लोगों के सहयोग से इस महापर्व को मनाया जा रहा है।

गौरतलब है कि रविवार की रात पूरे देश में महाशिवरात्रि मनाई गई। कुर्ला पूर्व स्टेशन परिसर के अली दादा इस्टेट में स्थित श्री शंकर मंदिर में महादेव को प्रसन्न करने और उनकी आराधना के लिए महाशिवरात्रि का त्योहार बहुत ही खास माना जाता है।

आज घर-घर और गली-गली हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है।

महाशिवरात्रि में भगवान भोलेनाथ की चारों पहर पूजा की जाती है। अमरदीप मित्र मंडल के अध्यक्ष भास्कर म्हात्रे ने बताया कि महाशिवरात्रि के 70 वें वर्ष पर विशेष अतिथियों में मनपा एल वार्ड से दलवी मैडम, मयूरी अमित शेलार, डॉ. ज्योतेषणा अनिल जाधव, नगरसेवक कप्तान मलिक, नगरसेविका प्रवीणा मनीष मोरजकर, नदीम मालिक, चन्दन पाटेकर, दिलीप मोरे आदि गणमान्यों ने भगवान शिव के दर्शन किये व भंडारा में शामिल हुए।

अली दादा इस्टेट के अमरदीप मित्र मंडल के सदस्यों में अध्यक्ष भास्कर म्हात्रे, सचिव घनश्याम कवले और रमेश जयसवाल, खजिनदार अब्दुल कादिर रामपुर (डैनी) हैं। महाशिवरात्रि के मौके पर भंडारा में करीब पांच हजार से अधिक लोगों ने लाभ लिया। इस अवसर पर हल्दी कुमकुम, मेडिकल कैंप आदि का भी आयोजन किया गया।

 205 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *